हिंदू धर्म में ज्योतिष शास्त्र का विशेष महत्व है। ज्योतिष शास्त्र में व्यक्ति की कुंडली में ग्रहों की दशा व दिशा के आधार पर कई सारी बातों का आंकलन किया गया है। इनमें से ही एक है नौकरी पाने के ग्रह योग के बारे में। जी हां, यदि आपको लगता है कि आपके पास बहुत सारी काबिलियत है फिर भी आपकी नौकरी नहीं लगती तो ज्योतिष शास्त्र के हिसाब से इसके लिए ग्रह दोष जिम्मेदार हो सकते हैं। ज्योतिष में इन ग्रह दोषों से मुक्ति पाने के लिए कई सारे आसान उपाय बताए गए हैं। इसके साथ ही ज्योतिष में उन ग्रह योगों का भी उल्लेख किया गया है जिन्हें नौकरी पाने के लिहाज से काफी शुभ माना जाता है। आज हम इन्हीं सबके बारे में विस्तार से बात करने वाले हैं।

बता दें कि ज्योतिष शास्त्र में सूर्य, चंद्रमा और मंगल ग्रह को नौकरी लगने या नहीं लगने के लिए जिम्मेदार माना गया है। इसलिए मोटे तौर पर यह कहा जा सकता है कि जिन लोगों की कुंडली में सूर्य, चंद्रमा और मंगल की दशा व दिशा ठीक होती है, उनकी नौकरी काफी आसानी से लग जाती है। इसके साथ ही ऐसे लोगों का नियमीत समय पर प्रमोशन भी होता रहता है। जानना दिलचस्प है कि ज्योतिष में सरकारी नौकरी दिलाने के लिए शनि ग्रह को जिम्मेदार माना गया है।

ज्योतिष की मानें तो प्रतिदिन सूर्य को जल अर्पित करने और उगते हुए सूर्य को एकटक देखने से कुंडली में सूर्य की स्थिति मजबूत होती है। ऐसे में व्यक्ति के नौकरी लगने की संभावना काफी बढ़ जाती है। इसके साथ ही गाय को चारा खिलाने के टोटाके से भी नौकरी से जुड़ा ग्रह दोष दूर होने की मान्‍यता है। एक मशहूर टोटके के मुताबिक जेब में एक चौकोर चांदी का टुकड़ा रखने से नौकरी प्राप्ति के योग बनते हैं। कहते हैं कि श्वेतार्क का पौधा लगाने से कुंडली में चंद्र ग्रह मजबूत होता है जिससे नौकरी लगने की संभावनाएं काफी बढ़ जाती हैं।

[jwplayer PBp2LEd4-gkfBj45V]