इस सप्ताह आप क्रियाशील रहेंगे, लोग आपकी प्रशंसा करेंगे। कोई रुका हुआ पैसा या खोई वस्तु आपको वापस मिल सकती है या अप्रत्याशित लाभ मिल सकता है। बिजनेसमैन व्यापार के नए अवसर प्राप्त करेंगे, नौकरी में पदोन्नति के योग बन रहे हैं। यह सप्ताह करियर के लिहाज से नॉर्मल रहेगा, परीक्षा में कड़ी मेहनत करेंगे तो परिणाम बेहतर पा सकते हैं। प्रेम के लिए सप्ताह संजीदा है, लव लाइफ रोमांस से भरपूर रहेगी, जीवनसाथी के साथ संबंध अच्छे रहेंगे, अविवाहितों के लिए नए रिश्ते आ सकते हैं। स्वास्थ्य की दृष्टि से यह सप्ताह थोड़ा कमज़ोर नज़र आ रहा है, वाहन चलाते समय सावधानी आवश्यक है।
राशि स्वामी: सूर्य | शुभ रत्न: माणिक्य | शुभ रुद्राक्ष: एक मुखी रुद्राक्ष | शुभ दिशा: पूरब
सप्ताह को अच्छा बनाने के उपाय:
– उगते सूर्य की उपासना करे, नित्य सूर्य को ताम्बे के लोटे से जल अर्पण करे साथ ही पीले रंग के चन्दन से अर्क दे और ११ सूर्य नमस्कार करें।
– माणिक्य या सोने के सूर्य वाला लॉकेट धारण करें।
– पिता एवं बुजुर्गों का सम्मान करना चाहिए, उनकी सेवा करें।
– किसी भी महत्वपूर्ण काम पर जाते समय घर से मीठी वस्तु खाकर निकलना चाहिए।
[jwplayer PnXxNr5J-gkfBj45V]
– तुलसी के पौधे पर हर शाम घी का दीपक लगायें।
– रविवार को गायों को सूर्य के समान रोटी बना के स्वयं के हाथ से खिलाये।
– मुफ्त में किसी से कोई भी रत्न ,वस्त्र न ले।
– मांस -और शराब को हाथ भी न लगाये न पीये न किसी को पिलाये।
मेष राशिफल (25 मार्च – 31 मार्च) : इस सप्ताह मिलेगा मुनाफा, कार्यक्षेत्र में बनेगी अलग पहचान
वृषभ राशिफल (25 मार्च – 31 मार्च) : इस सप्ताह मजबूत होगा आर्थिक पक्ष, कारोबार में होगी बढ़ोतरी
मिथुन राशिफल (25 मार्च – 31 मार्च) : इस सप्ताह अटके हुए काम होंगे पूरे, निवेश से मिलेगा लाभ
कर्क राशिफल (25 मार्च – 31 मार्च) : इस सप्ताह बिजनेस में हो सकता है नुकसान, आध्यात्म में बढ़ेगी रुचि
कन्या राशिफल (25 मार्च – 31 मार्च) : इस सप्ताह मिल सकती है नई जॉब, घर में रहेगी शांति
तुला राशिफल (25 मार्च – 31 मार्च) : इस सप्ताह कार्यक्षेत्र में मिलेगा लाभ, आमदनी में होगा इजाफा
वृश्चिक राशिफल (25 मार्च – 31 मार्च) : इस सप्ताह कारोबार में मिलेगी सफलता, प्रॉपर्टी लेने से बचें
धनु राशिफल (25 मार्च – 31 मार्च) : इस सप्ताह वित्तीय मामलों में बरतें सावधानी, खर्च पर रखें नियंत्रण
मीन राशिफल (25 मार्च – 31 मार्च) : इस सप्ताह कारोबार में होगा मुनाफा, शेयर बाजार से होगा लाभ