सरकारी नौकरी पाने के लिए लाखों युवा दिन-रात खूब मेहनत करते हैं लेकिन उनमें से कुछ लोगों को ही सरकारी नौकरी मिल पाती है। आइए आज हम आपको बताएंगे की किस ग्रहों के संयोग से सरकारी नौकरी मिलती है।

किन ग्रहों से बनता है नौकरी का संयोग – नौकरी का मुख्य कारक ग्रह शनि होता है। कुंडली का छठां और ग्यारहवां भाव नौकरी से संबंधित होता है। कुंडली में अग्नि और पृथ्वी राशियां नौकरी पाने में खूब सहायता करती है।

कब मिलती है सरकारी नौकरी – कुंडली में सूर्य, चंद्रमा में कोई एक मजबूत हो तो सरकारी नौकरी मिल सकती है। कुंडली में पंच महापुरुष योग में से एक या ज्यादा योग हों तो नौकरी मिल सकती है। शनि की स्थिति मजबूत हो तो नौकरी का योग बनता है। हाथ में सूर्य की दोहरी रेखा होने पर भी सरकारी नौकरी मिलती है। हाथ में बृहस्पति के पर्वत पर क्रॉस हो तो सरकारी नौकरी मिलती है।

कौन से ग्रह होते है बाधक – बृहस्पति की स्थिति ज्यादा मजबूत हो तो नौकरी मिलने में काफी दिक्कत आती है। जब कुंडली में ग्रहण योग या गुरु चांडाल योग हो। जब कुंडली में शनि का संबंध धन स्थान से हो। हाथ में सूर्य का वलय हो या भाग्य रेखा टूटी हो तो नौकरी में दिक्कत आती है।

[jwplayer oPy0zZ17-gkfBj45V]

उपाय –
1. रोज सुबह अपने माता-पिता के चरण स्पर्श करें।
2. उगते सूरज को जल अर्पित करें।
3. सुबह और शाम 108 बार गायत्री मंत्र का जाप करें।
4. ज्योतिषी सलाह पर एक मणिक्य या नीलम धारण करें।
5. हल्के लाल रंग का प्रयोग करें।
6. घर में उड़ते हुए हनुमान जी की फोटो लगाएं।
7. एक पीतल के लोटे में गंगाजल डाल दें, इसमें चांदी की धातु डालें। लोटे को अपने सिर के ऊपर से सात बार घुमाएं और इसे ईशान कोण में रख दें।
8. रोजाना ‘ऊं गंगाधराय नम:’ मत्र का 21 बार जाप करें।
9. हनुमान मंदिर में बैठकर ‘कवच सो काज कठिन जग माहि। जो नहीं होय तात तुम पाहीं’।। दोहे को पाठ करें।
10. चंदन की माला से 11 बार ‘ऊं वक्रतुंडाय हुं’ मंत्र का जाप करें।