हिंदू धर्म में ज्योतिष शास्त्र अपना खास स्थान रखता है। ज्योतिष शास्त्र में राशियों पर विशेष जोर दिया गया है। इसमें विभिन्न राशि को जातकों के स्वभाव का आंकलन किया गया है। आज हम आपको ऐसी तीन राशि के जातकों के बारे में बताएंगे जो सबसे ज्यादा झूठ बोलते हैं। ऐसे में इन लोगों से थोड़ा सावधान रहना चाहिए और अपने जरूरी काम इनके ऊपर नहीं सौंपने चाहिए। जी हां, ज्योतिष के हिसाब से कुल 12 राशियों में मिथुन राशि के जातक सबसे ज्यादा झूठ बोलते हैं। हालांकि, ये लोग जानबूझकर ऐसा नहीं करते बल्कि अनायास ही होता चला जाता है। कहते हैं कि ये लोग थोड़े भावनात्मक होते हैं और अपनी बात रखने के लिए झूठ का भी इस्तेमाल कर बैठते हैं। लेकिन ज्योतिष के मुताबिक इनका झूठ बहुत गंभीर किस्म का नहीं होता है।

ज्योतिष की मानें तो सिंह राशि के जातक भी काफी झूठ बोलते हैं। सिंह राशि वालों को आकर्षण का केन्द्र बनना अच्छा लगता है। इस चक्कर में ये लोग कई बार झूठ भी बोल जाते हैं। इसके अलावा भी ये काफी नाटकीय हरकतें करते रहते हैं। इनके इस तरह के व्यहवार कई बार दूसरे लोगों को काफी दिक्कतें भी आ जाती हैं। इसके अलावा सिंह राशि के जातक अपने लक्ष्य के प्रति काफी समर्पित होते हैं। ये लोग लक्ष्य को हासिल करने से लिए खूब मेहनत करते हैं।

इस श्रेणी में तीसरी राशि मीन आती है। मीन राशि के लोग भी झूठ बोलने में आगे होते हैं। ज्योतिष के अनुसार, ये लोग उनसे ज्यादा झूठ बोलते हैं जिन्हें ये पसंद नहीं करते। कहते हैं कि ये लोग सच्चे मित्र के आसपास रहना पसंद करते हैं। ऐसे में जो लोग उन्हें धोखा देते हैं, उनसे से काफी नफरत करने लगते हैं। दूसरी तरफ, जो लोग इनके विश्वसनीय हैं उनसे ये झूठ नहीं बोलते और अपने दिल की बातें साझा करते हैं।

[jwplayer PBp2LEd4-gkfBj45V]