इस सप्ताह कार्यक्षेत्र में परिवर्तन के योग बन रहे हैं, यदि आप नई नौकरी की तलाश में हैं तो आपकी यह तलाश खत्म हो सकती है। मेहनत का फल मिलेगा और आमदनी में बढ़ोत्तरी होगी। यह सप्ताह विद्यार्थियों के लिए अनुकूल है, परीक्षा-प्रतियोगिता में सफलता मिलने की प्रबल संभावना है, एकाग्रता बनाकर मेहनत करने से मनवांछित फल की प्राप्ति के योग है। जीवनसाथी से आपका मनमुटाव हो सकता है, पारिवारिक जीवन सामान्य रहेगा। इस सप्ताह आपकी सेहत थोड़ी कमज़ोर रह सकती है। आपको मानसिक तनाव, स्वभाव में क्रोध, अहंकार, ज़िद एवं चिड़चिड़ाहट की शिकायत रह सकती है। माता जी की सेहत में सुधार होगा परंतु पिता जी की सेहत थोड़ी कमज़ोर रह सकती है।

राशि स्वामी: बुध | शुभ रत्न: पन्ना | शुभ रुद्राक्ष: चार मुखी रुद्राक्ष | शुभ दिशा: उत्तर

सप्ताह को अच्छा बनाने के उपाय:
– मांस-मदिरा से परहेज करना चाहिए; सख्त शाकाहारी बनें और अल्कोहल छोड़ दें।
– अपने दांतों और जीभ को फिटकरी से साफ करना चाहिए।
– किसी भी मंदिर में दूध और चावल दान करें।
– बंदरों को गुड़ दान करना चाहिए।
– खाने से पहले हर दिन कौवे खिलाओ।
– नियमित रूप से श्री विष्णु सहस्त्रनाम स्त्रोत का पाठ करें।
– गले में विधारा जड़ धारण करें।
– किन्नरों का आशीर्वाद लें।

[jwplayer 0GJI1PmW-gkfBj45V]

– रविवार को भैरव मंदिर में जाएँ और दूध चढ़ाएँ।
– अनाथ व निर्धन विद्यार्थियों की मदद करें।
– बुधवार के दिन तुलसी के पत्ते का सेवन जरूर करें।
– घर में कंटीले पौधे व झाडिय़ा नहीं लगाएं।
– घरों में खंडित एवं फटी हुई धार्मिक पुस्तकें एवं ग्रंथों को न रखें।
– सोने और चाँदी की चेन धारण करना चाहिए।
– कुष्ठ रोगियों की सेवा करनी चाहिए।
– शाम को खाने के बाद कुत्ते को रोटी देन और सुबह की शुरूआत मां के चरण स्पर्श करके करे।

मीन राशिफल (25 फरवरी- 03 मार्च) : इस सप्ताह कारोबार में मिलेगा लाभ, सेहत में होगा सुधार

कुंभ राशिफल (25 फरवरी- 03 मार्च) : इस सप्ताह करनी पड़ेगी अधिक मेहनत, बच्चों की सेहत का रखें ख्याल

मकर राशिफल (25 फरवरी- 03 मार्च) : इस सप्ताह किस्मत का मिलेगा साथ, आय में होगी वृद्धि

वृश्चिक राशिफल (25 फरवरी- 03 मार्च) : इस सप्ताह बेहद ऊर्जावान रहेंगे, सिंगल लोगों का तय हो सकता है रिश्ता

धनु राशिफल (25 फरवरी- 03 मार्च) : इस सप्ताह अटके कार्य होंगे पूरे, नौकरी में परिवर्तन के योग

तुला राशिफल (25 फरवरी- 03 मार्च) : इस सप्ताह मिल सकता है अप्रत्याशित लाभ, पूंजी निवेश से मिलेगा मुनाफा

कन्या राशिफल (25 फरवरी- 03 मार्च) : इस सप्ताह कारोबार में मिलेगा मुनाफा, कार्यक्षेत्र में हो सकती है पदोन्नति

सिंह राशिफल (25 फरवरी- 03 मार्च) : इस सप्ताह मिल सकता है वाहन सुख, कार्यक्षेत्र में हो सकती है तरक्की

कर्क राशिफल (25 फरवरी- 03 मार्च) : इस सप्ताह मिल सकता है प्रॉपर्टी से लाभ, महिला मित्र से मिलेगा लाभ

वृषभ राशिफल (25 फरवरी- 03 मार्च) : इस सप्ताह बढ़ सकती है आमदनी, पूंजी निवेश से होगा फायदा

मेष राशिफल (25 फरवरी- 03 मार्च) : इस सप्ताह मिल सकता है प्रमोशन, धन लाभ मिलने की संभावना