इस सप्ताह आर्थिक दृष्टि से देखा जाए तो बेहतर रहने वाला है, मुनाफ़े के भी अच्छे योग बनेंगे। कार्यक्षेत्र में आपको एक अलग पहचान मिलेगी, आय के तो बेहतर योग हैं। कार्यक्षेत्र में सहकर्मियों का साथ मिलेगा। निवेश करना अच्छा रहेगा, आगे चलकर आपको बड़ा फायदा देगा। मित्रों से विवाद होने की संभावना है। विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई पर अधिक ध्यान देने का प्रयास करना चाहिए, इस सप्ताह मेहनत करने के लिए तैयार रहना होगा, करियर को नई दिशा मिल सकती है। यह सप्ताह प्रेम संबंधों के लिए बेहद अनुकूल और सकारात्मक रहेगा, प्रेमी युगल एक-दूसरे के साथ अच्छा समय गुजारेंगे। पारिवारिक संबंधों में प्रगाढ़ता आएगी। स्वास्थ्य के लिहाज से यह सप्ताह सामान्य रहेगा, बीमार लोगों का स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा होगा और मन खुश रहेगा।

राशि स्वामी: मंगल | शुभ रत्न: मूंगा | शुभ रुद्राक्ष: तीन मुखी | शुभ दिशा: दक्षिण

सप्ताह को अच्छा बनाने के उपाय:
– प्रति दिन सुबह हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए।
– मंदिर में मिठाई दान करें, हनुमान जी को चोला चढ़ाएं ।
– प्रतिदिन तांबे के पात्र से सूर्य को अर्घ्य दें।
– बेल मूल धारण करें।
– शुक्रवार को कन्याओं को मिश्री और खीर खिलाएँ।
– चिड़ियों को दाना डालें।
– गायत्री मंत्र का पाठ करने में मदद मिलेगी।
– भाइयों का सदा आदर करना चाहिए, अपनी वाणी पर संयम रखना चाहिए और हमेशा सबसे प्यार से बात करना चाहिए।
– वटवृक्ष की जड़ में मीठा दूध चढ़ाएं ।
– रात को सर के पास पानी रखकर सोएं और इस जल को सुबह पेड़ में डाल दें।
– कुष्ठ रोगियों की सेवा करनी चाहिए।
– शाम को खाने के बाद कुत्ते को रोटी देन और सुबह की शुरूआत मां के चरण स्पर्श करके करे।

वृषभ राशिफल (08 अप्रैल – 14 अप्रैल)) : इस सप्ताह कारोबार में होगी बढ़ोतरी, मिल सकती है आर्थिक उन्नति

मिथुन राशिफल (08 अप्रैल – 14 अप्रैल)) : इस सप्ताह कारोबार में मिल सकती है सफलता, अटके हुए कार्य होंगे पूरे

कर्क राशिफल (08 अप्रैल – 14 अप्रैल)) : इस सप्ताह बिजनेस में हो सकता है नुकसान, निवेश ना करें

सिंह राशिफल (08 अप्रैल – 14 अप्रैल)) : इस सप्ताह मिलेगा आर्थिक लाभ,  लोग करेंगे आपकी प्रशंसा

कन्या राशिफल (08 अप्रैल – 14 अप्रैल)) : इस सप्ताह मिल सकती है नई जॉब, मूड रहेगा रोमांटिक

तुला राशिफल (08 अप्रैल – 14 अप्रैल)) : इस सप्ताह मन रहेगा प्रसन्न, आमदनी में होगा इजाफा

वृश्चिक राशिफल (08 अप्रैल – 14 अप्रैल)) : इस सप्ताह प्रॉपर्टी में हो सकता है नुकसान, करियर में मिलेगी सफलता

धनु राशिफल (08 अप्रैल – 14 अप्रैल)) : इस सप्ताह वित्तीय मामलों में बरतें सावधानी, खर्चों पर रखें नियंत्रण

मकर राशिफल (08 अप्रैल – 14 अप्रैल)) : इस सप्ताह कारोबार में होगी तरक्की, विदेशी व्यापार से होगा लाभ

कुंभ राशिफल (08 अप्रैल – 14 अप्रैल)) : इस सप्ताह कार्यक्षेत्र में मिलेगा बेहतर परिणाम, कारोबार में मिल सकता है लाभ

मीन राशिफल (08 अप्रैल – 14 अप्रैल) : इस सप्ताह शेयर बाजार से मिलेगा मुनाफा, सहयोगियों का मिलेगा साथ