वाणी दोष की समस्या कई लोगों में पाई जाती है। वाणी दोष होने पर लोग ठीक से बोल नहीं पाते हैं। ऐसे लोग काफी अटक-अटककर या फिर हकलाकर बोलेते हैं। ऐसे में उन्हें अपनी बात रखने में काफी दिक्कत आती है। इसका उनके करियर पर भी काफी बुरा असर पड़ता है। वाणी दोष को ठीक करने के लिए डॉक्टरों के पास कुछ खास तरीके मौजूद हैं। लेकिन ज्योतिष शास्त्र इस पर अलग ही राय रखता है। ज्योतिष की मानें तो वाणी दोष व्यक्ति की कुंडली में बुध ग्रह की दशा व दिशा खराब होने की वजह से होता है। इसके मुताबिक बुध दोष होने पर व्यक्ति की संवाद क्षमता काफी कमजोर हो जाती है और वह वाणी दोष की समस्या का शिकार हो जाता है। इन सबके बीच ज्योतिष में वाणी दोष से निजात पाने के लिए कुछ आसान से तरीके भी बताए गए हैं।

मालूम हो कि ज्योतिष शास्त्र में बुध और वृहस्पति को एक-दूसरे का दुश्मन बताया गया है। इसलिए कुंडली में इनका दूर-दूर रहना ही शुभ माना जाता है। लेकिन जब बुध और वृहस्पति कुंडली में आमने-सामने आ जाते हैं तो व्यक्ति को वाणी दोष की समस्या हो जाती है। ज्योतिष के मुताबिक, जब बुध कुंडली के नौवें घर पर दाखिल हो जाता है, तब वाणी दोष की समस्या खड़ी हो जाती है। ऐसे बच्चे बोलते समय काफी हकलाने लगते हैं और उन्हें कफ भी खूब बनती है।

ऐसा कहा जाता है कि मंदिर में केले का दान करने से कुंडली से बुध दोष समाप्त हो जाता है। आप अपने जन्मदिन के बाद से लगातार 43 दिन तक मंदिर में दो केले को दान करिए। इससे बुध दोष जल्द समाप्त हो जाने की मान्यता है। इसके अलावा काले या सफेद रंग के कंबल का दान करके भी इसे ठीक किया जा सकता है। आप पूरी श्रद्धाभाव के साथ गरीबों को कंबल दान करें। इससे आपका वाणी दोष समाप्त हो सकता है।

[jwplayer uxSbSMHn-gkfBj45V]