इस सप्ताह सितारे आपके साथ हैं, कार्य स्थल पर परिस्थितियों अपने अनुकूल रहेगी, नौकरी-पेशा लोगो को प्रमोशन अथवा आय में वृद्धि के योग हैं, आमदनी में वृद्धि के प्रबल योग है। प्रॉपर्टी खरीदने के लिए समय अनुकूल हैं। वैवाहिक जीवन के लिए सप्ताह शानदार रहने वाला है, पारिवारिक संबंधों में प्रगाढ़ता आएगी। छात्र पढ़ाई में अच्छा प्रदर्शन करेंगे, एकाग्रता बनाए रखें। बीमार लोगों का स्वास्थ्य अच्छा होगा परन्तु पिता जी एवं माता जी की सेहत में कमी देखी जा सकती है। आध्यात्म की ओर झुकाव बढेगा। नए लोगों से मुलाकात हो सकती है।
राशि स्वामी :गुरु | शुभ रत्न:पुखराज | शुभ रुद्राक्ष: पांच मुखी रुद्राक्ष | शुभ दिशा: उत्तर पूरब
सप्ताह को अच्छा बनाने के उपाय:
– माता दुर्गा की आराधना कर भोग लगाकर आशीष लेना शुभ व कल्याणकारी रहेगा।
– भगवान राम और भगवान विष्णु की पूजा करें और पीला चंदन लगाएँ।
– गुरुवार के दिन उपवास रखें।
– केले के पेड़ की जड़ में जल चढ़ाएँ और केला खाने से परहेज करें।
– गले में भारंगी की जड़ धारण करें।
– घी, आलू व कपूर मंदिर में दान करना चाइए।
– साधू या पंडित को वस्त्र दान देने से भी राहत मिलेगी।
– शराब से परहेज करना चाहिए।
[jwplayer eMlkH4IB-gkfBj45V]
– धार्मिक स्थलों पर बादाम दान शुभ होगा।
– सोने के आभूषण हमेशा धारण रखने शुभ होगा।
– साधू या पंडित को वस्त्र दान देने से भी राहत मिलेगी।
– कुष्ठ रोगियों की सेवा करनी चाहिए।
– शाम को खाने के बाद कुत्ते को रोटी देन और सुबह की शुरूआत मां के चरण स्पर्श करके करे।
मेष राशिफल (18 फरवरी- 24 फरवरी) : इस सप्ताह करना पड़ेगा अधिक परिश्रम, कार्यस्थल पर मिलेगी प्रशंसा
वृषभ राशिफल (18 फरवरी- 24 फरवरी) : इस सप्ताह मिल सकती है नई जॉब, आमदनी भी रहेगी अच्छी
मिथुन राशिफल (18 फरवरी- 24 फरवरी) : इस सप्ताह कारोबार में हो सकता है नुकसान, निवेश करने से बचें
कर्क राशिफल (18 फरवरी- 24 फरवरी) : इस सप्ताह बढ़ेगी इनकम, मेहनत के परिणाम मिलेंगे
सिंह राशिफल (18 फरवरी- 24 फरवरी) : इस सप्ताह दफ्तर में बढ़ेगा मान-सम्मान, मिल सकती है नई जॉब
कन्या राशिफल (18 फरवरी- 24 फरवरी) : इस सप्ताह भाग्य देगा साथ, अटके काम पूरे होंगे
तुला राशिफल (18 फरवरी- 24 फरवरी) : इस सप्ताह मिलेगा लाभ, बढ़ सकती है सैलरी
वृश्चिक राशिफल (18 फरवरी- 24 फरवरी) : इस सप्ताह बढ़ेगा कार्यभार, प्रॉपर्टी में ना करें निवेश
धनु राशिफल (18 फरवरी- 24 फरवरी) : इस सप्ताह काम में करेंगे अच्छा प्रदर्शन, कार्य होंगे सफल
मकर राशिफल (18 फरवरी- 24 फरवरी) : इस सप्ताह हर क्षेत्र में मिल सकता है लाभ, बढ़ेगा मान-सम्मान
कुंभ राशिफल (18 फरवरी- 24 फरवरी) : इस सप्ताह हो सकती है धन हानि, स्टॉक मार्केट में पैसा ना लगाएं


