इस सप्ताह समय आपके अनुकूल है, कारोबार में भी इज़ाफा होगा। ऑफ़िस में आपके सहकर्मी और सीनियर आपके कार्य से ख़ुश होंगे हालांकि सप्ताह आपके लिए थोड़ा भागदौड़ भरा रह सकता है। शेयर मार्केट में निवेश के लिए बेहतरीन समय है। छात्रों को इस सप्ताह आसानी से सफलता प्राप्त होगी, परीक्षा के नतीजे आपके पक्ष में ही होंगे। परीक्षा-प्रतियोगिता में सफलता मिलने की प्रबल संभावना है। आप रोमांटिक मूड में रहेंगे, लाइफ पार्टनर के साथ आपके रिश्‍ते और मधुर होंगे। घर पर हर्ष और उल्लास का वातावरण बना रहेगा, परिवार से भरपूर सहयोग मिलेगा। सेहत बिगड़ सकती है स्वास्थ्य को लेकर बेपरवाह ना बनें। इस सप्ताह आपका आध्यात्म की ओर झुकाव बढ़ेगा।

राशि स्वामी :गुरु | शुभ रत्न: पुखराज | शुभ रुद्राक्ष: पांच मुखी रुद्राक्ष | शुभ दिशा: उत्तर पूर्व

सप्ताह को अच्छा बनाने के उपाय:

1) माता दुर्गा की आराधना कर भोग लगाकर आशीष लेना शुभ व कल्याणकारी रहेगा।
2) साधू या पंडित को वस्त्र दान देने से भी राहत मिलेगी।
3) गेहूँ, सत्तू व नारियल को बहते जल में प्रवाह करना शुभ होता है।
4) घी, आलू व कपूर मंदिर में दान करना चाहिए।
5) शराब से परहेज करना चाहिए।

[jwplayer 6FDbxVm8-gkfBj45V]

6) धार्मिक स्थलों पर बादाम दान, माथे पर केसरिया तिलक लगाना शुभ होगा।
7) सोने के आभूषण हमेशा धारण रखने शुभ होगा।
8) कुष्ठ रोगियों की सेवा करनी चाहिए।
9) शाम को खाने के बाद कुत्ते को रोटी देन और सुबह की शुरूआत मां के चरण स्पर्श करके करें।
मेष राशिफल (26 नवंबर – 02 दिसंबर) : इस सप्ताह मिल सकती है नई नौकरी, हो सकता है कारोबार में मुनाफा

वृष राशिफल (26 नवंबर – 02 दिसंबर) : इस सप्ताह खर्च होगा अधिक धन, स्वास्थ्य का ध्यान रखें

मिथुन राशिफल, (26 नवंबर – 02 दिसंबर) : मित्रों से हो सकता है विवाद, इस सप्ताह अधिक मेहनत करने की जरूरत

कर्क राशिफल (26 नवंबर – 02 दिसंबर) : सभी कार्य होंगे पूरे, बढ़ सकती है आपकी सैलरी

सिंह राशिफल (26 नवंबर – 02 दिसंबर) : इस सप्ताह लव लाइफ रहेगी रोमांस से भरपूर, कारोबार में मिल सकता है मुनाफा

कन्या राशिफल (26 नवंबर – 02 दिसंबर): रुका हुआ धन मिल सकता है वापस, पैसों के लेन-देन में बरतें सावधानी

तुला राशिफल (26 नवंबर – 02 दिसंबर) : इस सप्ताह किस्मत देगी आपका साथ, परिवार में रहेगी सुख-शांति

वृश्चिक राशिफल (26 नवंबर – 02 दिसंबर) : वैवाहिक जीवन रहेगा सुखी, वाहन चलाते समय रहें बेहद सतर्क

धनु राशिफल (26 नवंबर – 02 दिसंबर) : वाद-विवाद से रहें दूर, लव लाइफ होगी ठीक

मकर राशिफल (26 नवंबर – 02 दिसंबर) : अधिकारियों से मिलेगी प्रशंसा, आध्यात्म के प्रति बढ़ेगी आपकी रुचि

कुंभ राशिफल (26 नवंबर – 02 दिसंबर) : इस सप्ताह स्वास्थ्य का रखें ख्याल, प्रॉपर्टी से मिल सकता है लाभ