दिवाली के त्योहार पर मां लक्ष्मी का पूजन किया जाता है। लोग घर में ऋद्धि-सिद्धि पाने के लिए दिवाली पर मां लक्ष्मी की पूजा करते हैं। आइए आज जानते हैं कि वे ज्योतिषी उपाय जिससे भविष्य में नहीं होगी धन की समस्या-
1. मां लक्ष्मी की पूजा के दौरान गोमती चक्र रखें और पूजा करने के बाद तिजोरी में लाल कपड़ा बिछाकर उसे रखें।
2. लक्ष्मी पूजा के दौरान 3 पीली कौड़ियां और 3 हल्दी की गांठें रखें। पूजा के बाद हल्दी की गांठों को पीला कपड़े में लेपटकर तिजोरी में रखें।
[jwplayer 2Qp9tM6i-gkfBj45V]
3. दिवाली के दिन पीपल के एक पत्ते पर चंदन से श्रीराम का नाम लिखें। इसके बाद पत्ते पर मिठाई रखें और यह हनुमानजी को चढ़ाएं।
4. घर की अच्छी तरह सफाई करें और इसके बाद धूप-दीप करें।
5. किसी सुहागिन को सुहाग का सामान दान करें।