इस सप्ताह सितारे आपके साथ हैं, कारोबार में बढ़ोत्तरी होगी। किसी पुराने प्रोजेक्ट या काम को शुरु करने के लिए समय शुभ है। छोटी दूरी की यात्राएं आपके लिए अधिक आनंददायी रहेंगी। छात्रों को इस सप्ताह मेहनत करने के लिए तैयार रहना होगा। बेरोजगारों को अभी और भागदौड़ करनी पड़ सकती है। वैवाहिक जीवन में भी उथल-पुथल रह सकती है, पारिवारिक जीवन में आपको समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है, संयम बनाए रखें। स्वास्थ्य को लेकर बेपरवाह ना बनें, चोट लगने की आशंका है इसलिए गाड़ी चलाते समय बहुत सतर्क रहें। बच्चों की सेहत का ख़्याल रखें, उनकी सेहत कुछ कमज़ोर रह सकती है। धार्मिक कार्यों में आपकी रुचि बढ़ सकती है, आध्यात्मिक गतिविधियों में आपका मन अधिक लगेगा।

राशि स्वामी: शनि | शुभ रत्न: नीलम | शुभ रुद्राक्ष: सात मुखी रुद्राक्ष | शुभ दिशा: पश्चिम

सप्ताह को अच्छा बनाने के उपाय:
– प्रतिदिन भगवान गणेश की पूजा करें।
– हनुमान जी को मंगलवार को लड्डू का भोग लगावें ।
– धतूरे की जड़धारण करें।
– छोटे चांदी की गेंदों को खरीदें और अपनी जेब या हैंडबैग में हमेशा रखें।
– मंगलवार एवं शनिवार को चमड़े, लकड़ी की वस्तुएं व किसी भी प्रकार का तेल नहीं खरीदना चाहिए; दाढ़ी व बाल नहीं कटवाने चाहिए।
– नौकरों, वृद्धों एवं गरीबों का सम्मान करना चाहिए।
– संभव हो तो बंदरों को फीड करें।
– रात को दूध न पिए।
– शाकाहारी बनें और अल्कोहोल छोड़ दें, झूठ बोलने से बचे।
– अधिक गहरे हरे रंग के कपड़े पहनें।

[jwplayer qa9FgAYX-gkfBj45V]

– अंधा लोगों की सहायता करें; बेघर लोगों को जूते का दान करें।
– नियमित रूप से शनिवार को पीपल के पेड़ की जड़ में जल चढ़ाएं।
– पीपल के पेड़ में सरसों अथवा तिल्ली के तेल का दीपक जलाना चाहिए।
– कुष्ठ रोगियों की सेवा करनी चाहिए।
– शाम को खाने के बाद कुत्ते को रोटी देन और सुबह की शुरूआत मां के चरण स्पर्श करके करे।

मीन राशिफल (25 फरवरी- 03 मार्च) : इस सप्ताह कारोबार में मिलेगा लाभ, सेहत में होगा सुधार

मकर राशिफल (25 फरवरी- 03 मार्च) : इस सप्ताह किस्मत का मिलेगा साथ, आय में होगी वृद्धि

वृश्चिक राशिफल (25 फरवरी- 03 मार्च) : इस सप्ताह बेहद ऊर्जावान रहेंगे, सिंगल लोगों का तय हो सकता है रिश्ता

धनु राशिफल (25 फरवरी- 03 मार्च) : इस सप्ताह अटके कार्य होंगे पूरे, नौकरी में परिवर्तन के योग

तुला राशिफल (25 फरवरी- 03 मार्च) : इस सप्ताह मिल सकता है अप्रत्याशित लाभ, पूंजी निवेश से मिलेगा मुनाफा

कन्या राशिफल (25 फरवरी- 03 मार्च) : इस सप्ताह कारोबार में मिलेगा मुनाफा, कार्यक्षेत्र में हो सकती है पदोन्नति

सिंह राशिफल (25 फरवरी- 03 मार्च) : इस सप्ताह मिल सकता है वाहन सुख, कार्यक्षेत्र में हो सकती है तरक्की

कर्क राशिफल (25 फरवरी- 03 मार्च) : इस सप्ताह मिल सकता है प्रॉपर्टी से लाभ, महिला मित्र से मिलेगा लाभ

मिथुन राशिफल (25 फरवरी- 03 मार्च) : इस सप्ताह मिल सकती है नौकरी, परीक्षा में मिल सकती है सफलता

वृषभ राशिफल (25 फरवरी- 03 मार्च) : इस सप्ताह बढ़ सकती है आमदनी, पूंजी निवेश से होगा फायदा

मेष राशिफल (25 फरवरी- 03 मार्च) : इस सप्ताह मिल सकता है प्रमोशन, धन लाभ मिलने की संभावना