हस्तरेखा विज्ञान: ज्योतिष में विश्वास रखने वाले लोग इस बात से तो परिचित होंगे ही कि हाथ की लकीरों से किसी भी व्यक्ति के जीवन के बारे में पता लगाया जा सकता है। लेकिन हाथ की ही नहीं बल्कि ज्योतिष में आपकी हथेली की उंगिलयों से भी आपके व्यवहार और भविष्य से जुड़ी बहुत सी बातों की जानकारी हासिल की जा सकती है। हाथ की सबसे छोटी अंगुली का सीधा संबंध बुध पर्वत से होता है। यहां हम आपको इसी छोटी उंगली से संबंधित कुछ बाते बताने जा रहे हैं जिसके ज्ञान से आप अपने ही नहीं बल्कि अन्य लोगों के बारे में भी पता लगा सकते हैं…

– हस्‍तरेखा विज्ञान अनुसार, हर एक उंगली तीन भागों में बटी हुई होती है। और इन हर एक भाग का अलग-अलग महत्व होता है। अगर किसी व्यक्ति की छोटी उंगली का पहला भाग लंबा हो तो ऐसे लोगों का व्यक्तित्व काफी आकर्षक होता है। इनकी बोली किसी को भी अपना दिवाना बना सकती है। साथ ही ये लोग दूसरों को समझने की अच्‍छी परख रखते हैं।

– जिन लोगों की उंगली का बीच वाला भाग बाकी सब भागों की अपेक्षा ज्यादा बड़ा होता है तो ऐसे लोगों को ज्यादा बात करना पसंद नहीं होता है। ऐसे लोग दूसरों की काफी चिंता करते हैं लेकिन अपने आप के लिए ये लापरवाह किस्म के होते हैं।

– छोटी उंगली का तीसरा भाग अगर काफी छोटा हो तो ऐसे व्‍यक्ति सभी के प्रति अच्‍छी भावना रखते हैं। इन लोगों की अपने दुश्मनों के प्रति भी सकारात्मक सोच होती है।

– अगर उंगली के तीनों भाग छोटे हों तो ऐसे लोग खुद को भीड़ से अलग-थलग रखते हैं। इ्न्हें किसी से अधिक बात करना पसंद नहीं होता। हस्‍तरेखा ज्योतिष अनुसार ऐसे व्यक्ति शांत स्वभाव के होते हैं।

[bc_video video_id=”5999550097001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]

– जिन लोगों की कनिष्ठिका अंगुली आगे से नुकीली होती है, ऐसे लोग तेज बुद्धि के होते हैं। जिस कारण ये किसी भी समस्या का हल आसानी से निकाल लेते हैं। यदि अंगुली का आगे वाला भाग यानी सिरा चौकोर दिखाई दे तो ऐसा व्यक्ति प्रतिभाशाली तथा दूरदर्शी होता है। कनिष्ठिका अंगुली अगर टेड़ी दिखाई दे तो ऐसे लोग आमतौर पर बेईमान होते हैं।