बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान आज (14 मार्च) को अपना 53वां जन्मदिन मना रहे हैं। अमीर खान अभी अपनी फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। आइए आपको आमिर खान की कुंडली के द्वारा बताते हैं कि वह हर रोल में कैसे फिट हो जाते हैं।
बॉलीवुड में मिस्टर परफेक्टनिस्ट अपनी फिल्मों में यूनीक बदलावों की वजह से सुर्खियो में रहते हैं। पिछले साल आमिर खान की फिल्म ‘सीक्रेट सुपरस्टार आई थी। इस फिल्म में आमिर गेस्ट अपीयरेंस का रोल निभाते नजर आ रहे हैं। इस फिल्म में उनके साथ दंगल गर्ल जाएरा वसीम भी एक अहम रोल में हैं। आइए आज जानते हैं क्यों आमिर खान अपने हर फिल्म के रोल से और फेमस हो जाते हैं।
ये है कारण- आमिर खान की कुंडली में तीसरे स्थान पर बृहस्पति मौजूद है। वहीं बुध बृहस्पति ग्रह में मौजूद है जो अभिव्यक्ति का कारक माना जाता है। इसके अलावा बृहस्पति कर्म के स्वामी मंगल को प्रभावित कर रहा है। आमिर खान के काम के पीछे मंगल ग्रह है जो उस काम को और प्रभावी बना देता है। बृहस्पति का इतना मजबूत प्रभाव होने के कारण उन्हें जिम्मेदार अभिनेता बनाता है। इसके साथ ही गंभीर विषयों के चुनाव और प्रभावशाली अभिनय में उनकी सहायता करता है। इसीलिए आमिर खान अपनी हर फिल्म में अभिनय के कारण दर्शकों के मन में गहरी छाप छोड़ जाते हैं।
[jwplayer Ern883Um-gkfBj45V]