इस सप्ताह सितारे आपके साथ हैं, कार्यक्षेत्र में मेहनत का फल मिलेगा, सप्ताह के आखिरी दिनों में धन लाभ होने के योग हैं, कारोबार में बढ़ोत्तरी होगी। किसी पुराने प्रोजेक्ट या काम को शुरु करने के लिए समय शुभ है, कार्य क्षेत्र में आपकी पदोन्नति के योग बन रहे हैं। छात्रों को इस सप्ताह आसानी से सफलता प्राप्त होगी, समय आपके अनुकूल है। वैवाहिक सुख प्राप्त होगा, जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा, परिवार में भी सब सामान्य होगा। अपने स्वास्थ्य को लेकर बेपरवाह ना बनें, माता जी के स्वास्थ्य में गिरावट देखने को मिल सकती है। धार्मिक कार्यों में शामिल होंगे। समाज में आपकी ख्याति, मान-सम्मान बढ़ेगा,सामाजिक दायरे में वृद्धि होगी।
राशि स्वामी: बुध | शुभ रत्न: पन्ना | शुभ रुद्राक्ष: चार मुखी रुद्राक्ष | शुभ दिशा: उत्तर
सप्ताह को अच्छा बनाने के उपाय:
– अनाथ व निर्धन विद्यार्थियों की मदद करें।
– नागरमोथा की जड़ धारण करें।
– ज़रुरतमंदों को रंगीन कंबल दान करें।
– शनिवार या मंगलवार को हनुमान मंदिर में पताका चढ़ाएं।
– घर में तुलसी का पौधा लगाकर उसकी देखभाल करें। रविवार को छोड़कर नियमित रूप से तुलसी में जल दें।
– बुधवार के दिन तुलसी के पत्ते का सेवन जरूर करें।
[jwplayer dxSA0nMK-gkfBj45V]
– सख्त शाकाहारी बनें और अल्कोहल छोड़ दें, मांस-मदिरा से परहेज करना चाहिए।
– किसी भी मंदिर में दूध और चावल दान करें।
– बंदरों को गुड़ दान करना चाहिए।
– खाने से पहले हर दिन कौवे खिलाओ।
– पक्षियों को दाना डालना शुभ है।
– सोने और चाँदी की चेन धारण करना चाहिए।
– कुष्ठ रोगियों की सेवा करनी चाहिए; राहु बीज मंत्र का नियमित रूप से जप करें।
– शाम को खाने के बाद कुत्ते को रोटी और बिस्कुट खिलाएँ और सुबह की शुरूआत मां के चरण स्पर्श करके करे।
मीन राशिफल (25 फरवरी- 03 मार्च) : इस सप्ताह कारोबार में मिलेगा लाभ, सेहत में होगा सुधार
कुंभ राशिफल (25 फरवरी- 03 मार्च) : इस सप्ताह करनी पड़ेगी अधिक मेहनत, बच्चों की सेहत का रखें ख्याल
मकर राशिफल (25 फरवरी- 03 मार्च) : इस सप्ताह किस्मत का मिलेगा साथ, आय में होगी वृद्धि
धनु राशिफल (25 फरवरी- 03 मार्च) : इस सप्ताह अटके कार्य होंगे पूरे, नौकरी में परिवर्तन के योग
कर्क राशिफल (25 फरवरी- 03 मार्च) : इस सप्ताह मिल सकता है प्रॉपर्टी से लाभ, महिला मित्र से मिलेगा लाभ
मिथुन राशिफल (25 फरवरी- 03 मार्च) : इस सप्ताह मिल सकती है नौकरी, परीक्षा में मिल सकती है सफलता
वृषभ राशिफल (25 फरवरी- 03 मार्च) : इस सप्ताह बढ़ सकती है आमदनी, पूंजी निवेश से होगा फायदा
मेष राशिफल (25 फरवरी- 03 मार्च) : इस सप्ताह मिल सकता है प्रमोशन, धन लाभ मिलने की संभावना
