हस्तरेखा शास्त्र के मुताबिक व्यक्ति के हाथ को देखकर उसके स्वभाव के बारे में पता किया जा सकता है। ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक व्यक्ति की हथेली पर बनी रेखाएं इंसान के भाग्य को बताती है। इन रेखाओं को देखकर जाना जा सकता है कि व्यक्ति का जीवन कैसा होगा। आइए आज हम उंगलियों देखकर जानेंगे कि कैसे किसी व्यक्ति का उसके पार्टनर के साथ रिलेशन होगा।

हस्तरेखा शास्त्र के मुताबिक पुरुषों के हाथों ऊंगलियां देखकर जाना जा सकता है कि उसके पार्टनर के साथ उसका व्यवहार कैसा होगा।

1. व्यक्ति के हाथ की तर्जनी उंगली बाकी ऊंगलियों के मुकाबले लंबी हो तो उस पुरुष का व्यवहार महिला के प्रति उग्र होता है। इस कारण से उस घर की महिलाएं इमोशनल और डोमेस्टिक वायोलेन्स का शिकार हो सकती है।

2. जिन लोगों की ऊंगलियों के ऊपरी हिस्से मोटे होते हैं ऐसे व्यक्ति महिलाओं से बहुत बातें छुपाते हैं और चोरों की तरह रहते हैं।

3. जिन पुरुषों की रिंग फिंगर और तर्जनी उंगली बराबर लम्बाई की होती है, वे चार्मिंग होते हैं लेकिन वे महिलाओं के साथ अपने किसी मतलब के लिए दोस्ती रखते हैं।

[jwplayer fu5UoB9G-gkfBj45V]

4. जिन लोगों की रिंग फिंगर लंबी होती है वे बहुत एग्रेसिव स्वभाव के होते हैं। ऐसे व्यक्ति अपनी अलग तरह की पर्सनालिटी बना लेते हैं। इस कारण से वे शादीशुदा जिंदगी में परेशानी पैदा करते हैं।