यह सप्ताह भाग्य आपके साथ है, निवेश करना अच्छा रहेगा। कुछ समय से जारी उलझनें समाप्त होंगी, किसी बड़ी चिंता से मुक्ति मिलेगी। कार्य-क्षेत्र में भी आपको अनुकूल परिणाम मिलने की प्रबल संभावना है। सीनियर्स आपके कार्य की प्रशंसा करेंगे। नौकरी में परिवर्तन या ट्रांसफर के योग भी बन रहे हैं। विद्यार्थियों के लिए प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए समय अनुकूल है, अच्छे परिणाम मिलने के प्रबल संभावना है। वैवाहिक जीवन में नीरसता आ सकती है, घर में भाई-बहनों से मन-मुटाव हो सकता है, वाणी पर संयम रखें। अध्यात्म से आपका जुड़ाव बना रहेगा। अपने स्वास्थ्य को लेकर बेपरवाह ना बनें।, पिता जी की सेहत में गिरावट देखने को मिल सकती है परन्तु माता जी की सेहत अच्छी रहेगी। अध्यात्म से आपका जुड़ाव बना रहेगा।
राशि स्वामी :गुरु | शुभ रत्न:पुखराज | शुभ रुद्राक्ष: पांच मुखी रुद्राक्ष | शुभ दिशा: उत्तर पूरब
सप्ताह को अच्छा बनाने के उपाय:
– किसी भी मंदिर या धार्मिक स्थल के सामने से निकलने के दौरान श्रद्धा से अपना सिर झुकाना चाहिए।
– पर-स्त्री एवं पर-पुरुष से सम्बन्ध नहीं रखने चाहिएं।
– गाय को रोटी, गुड़ व चने की दाल खिलानी चाहिए।
– जन्मदिन के मौक़े पर अपने वज़न के हिसाब से सप्त धान्य (7 प्रकार के अनाज) दान करें।
– गले में धतूरे की जड़ धारण करें।
– शनिवार के दिन शाम को पीपल के पेड़ के नीचे सरसो के तेल का दीपक जलाएँ।
[jwplayer IhUUiJAL-gkfBj45V]
– माथे पर हल्दी या चंदन का तिलक लगाये।
– वृद्धों और अनाथों को केले या मिठाई दान करें।
– अधिक सोने के गहने पहने।
– गैर-शाकाहारी भोजन और अलकोहोल से दूर रहें।
– किसी भी नए काम शुरू करने से पहले अपने माता-पिता का आशीर्वाद लें और किसी भी मंदिर में हल्दी दान करें।
– कुष्ठ रोगियों की सेवा करनी चाहिए।
– शाम को खाने के बाद कुत्ते को रोटी देन और सुबह की शुरूआत मां के चरण स्पर्श करके करे।
मीन राशिफल (25 फरवरी- 03 मार्च) : इस सप्ताह कारोबार में मिलेगा लाभ, सेहत में होगा सुधार
कुंभ राशिफल (25 फरवरी- 03 मार्च) : इस सप्ताह करनी पड़ेगी अधिक मेहनत, बच्चों की सेहत का रखें ख्याल
मकर राशिफल (25 फरवरी- 03 मार्च) : इस सप्ताह किस्मत का मिलेगा साथ, आय में होगी वृद्धि
कर्क राशिफल (25 फरवरी- 03 मार्च) : इस सप्ताह मिल सकता है प्रॉपर्टी से लाभ, महिला मित्र से मिलेगा लाभ
मिथुन राशिफल (25 फरवरी- 03 मार्च) : इस सप्ताह मिल सकती है नौकरी, परीक्षा में मिल सकती है सफलता
वृषभ राशिफल (25 फरवरी- 03 मार्च) : इस सप्ताह बढ़ सकती है आमदनी, पूंजी निवेश से होगा फायदा
मेष राशिफल (25 फरवरी- 03 मार्च) : इस सप्ताह मिल सकता है प्रमोशन, धन लाभ मिलने की संभावना


