इस सप्ताह भाग्‍य आपके साथ है, कार्य क्षेत्र में आपकी मेहनत को सराहा जाएगा, कार्यक्षेत्र में तरक्की के अवसर प्राप्त होंगे, कार्यों की सफलता से मन उत्साहित रहेगा। विद्यार्थियों के लिए प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए समय अनुकूल है, अच्छे परिणाम मिलने के प्रबल संभावना है। पारिवारिक जीवन में परिजनों के साथ आपसी मेल-जोल और प्रेम बढ़ेगा, हालांकि वैवाहिक जीवन में नीरसता आ सकती है। अध्यात्म से आपका जुड़ाव बना रहेगा। स्वास्थ्य के लिहाज से यह सप्ताह सामान्य रहेगा, हलाकि पिता जी की सेहत में गिरावट देखने को मिल सकती है। वाहन सावधानी पूर्वक चलाएँ।

राशि स्वामी :गुरु | शुभ रत्न:पुखराज | शुभ रुद्राक्ष: पांच मुखी रुद्राक्ष | शुभ दिशा: उत्तर पूरब

सप्ताह को अच्छा बनाने के उपाय:
– किसी भी मंदिर या धार्मिक स्थल के सामने से निकलने के दौरान श्रद्धा से अपना सिर झुकाना चाहिए।
– पर-स्त्री एवं पर-पुरुष से सम्बन्ध नहीं रखने चाहिएं।
– गाय को रोटी, गुड़ व चने की दाल खिलानी चाहिए।
– जन्मदिन के मौक़े पर अपने वज़न के हिसाब से सप्त धान्य (7 प्रकार के अनाज) दान करें।
– गले में धतूरे की जड़ धारण करें।
शनिवार के दिन शाम को पीपल के पेड़ के नीचे सरसो के तेल का दीपक जलाएँ।
– माथे पर हल्दी या चंदन का तिलक लगाये।
– वृद्धों और अनाथों को केले या मिठाई दान करें।
– अधिक सोने के गहने पहने।
– गैर-शाकाहारी भोजन और अलकोहोल से दूर रहें।
– किसी भी नए काम शुरू करने से पहले अपने माता-पिता का आशीर्वाद लें और किसी भी मंदिर में हल्दी दान करें।
– कुष्ठ रोगियों की सेवा करनी चाहिए।
– शाम को खाने के बाद कुत्ते को रोटी देन और सुबह की शुरूआत मां के चरण स्पर्श करके करे।

मेष राशिफल (01 अप्रैल – 07 अप्रैल)) : इस सप्ताह हो सकता है आपका तबादला, यात्रा से मिल सकता है लाभ

वृषभ राशिफल (01 अप्रैल – 07 अप्रैल)) : इस सप्ताह कारोबार में होगा इजाफा, पूंजी निवेश से होगा लाभ

मिथुन राशिफल (01 अप्रैल – 07 अप्रैल)) : इस सप्ताह नौकरी में हो सकती है तरक्की, गुस्से पर रखें काबू

कर्क राशिफल (01 अप्रैल – 07 अप्रैल)) : इस सप्ताह रहेगी पारिवारिक समस्या, निर्णय लेने में रहेंगे असमर्थ

मिथुन राशिफल (01 अप्रैल – 07 अप्रैल)) : इस सप्ताह नौकरी में हो सकती है तरक्की, गुस्से पर रखें काबू

कर्क राशिफल (01 अप्रैल – 07 अप्रैल)) : इस सप्ताह रहेगी पारिवारिक समस्या, निर्णय लेने में रहेंगे असमर्थ

सिंह राशिफल (01 अप्रैल – 07 अप्रैल)) : इस सप्ताह मिल सकता है आर्थिक लाभ, आमदनी में हो सकती है वृद्धि

कन्या राशिफल (01 अप्रैल – 07 अप्रैल)) : इस सप्ताह हो सकती है आर्थिक तरक्की, प्रॉपर्टी से मिलेगा लाभ

तुला राशिफल (01 अप्रैल – 07 अप्रैल)) : इस सप्ताह निवेश करने से हो सकता है नुकसान, पार्टनर से रिश्ते होंगे मधुर

वृश्चिक राशिफल (01 अप्रैल – 07 अप्रैल)) : इस सप्ताह शेयर मार्केट से मिलेगा लाभ, आमदनी में हो सकता है इजाफा

मकर राशिफल (01 अप्रैल – 07 अप्रैल)) : इस सप्ताह मिलेगा रुका हुआ पैसा, समाज में बढ़ेगा मान-सम्मान

कुंभ राशिफल (01 अप्रैल – 07 अप्रैल)) : इस सप्ताह कारोबार में होगी बढ़ोत्तरी, यात्रा होगी लाभकारी

मीन राशिफल (01 अप्रैल – 07 अप्रैल) : इस सप्ताह कार्य में आ सकती है बाधा, हो सकता है आर्थिक नुकसान