चीन में आठ फरवरी से नए वर्ष की शुरूआत हो गई। इस बार नया साल बंदर का साल है जबकि पिछला साल बकरी का था। चीनी ज्‍योतिष लोगों को उनके जन्‍म के हिसाब से 12 जानवरों में बांटता है। यह माना जाता है कि आपका जानवर जीवन में सभी हिस्‍सों पर असर डालता है। जानिए आपके लिए कैसा रहेगा बंदर का साल:

घोड़े जातक वाले लोगों को मिलेगी सैलेरी हाइक तो बाघ जातकों को झेलनी हाेंगी परेशानियां