साल 2015 इतिहास बनने जा रहा है। 2016 आने वाला है। आने वाले साल में कैसा रहेगा आपका समय? पारिवारिक जीवन कैसा बीतेगा? स्‍वास्‍थ्‍य कैसा रहेगा? जेब की हालत कैसी रहेगी? नौकरी की संभावना बनेगी या नहीं? कारोबार में क्‍या होगा? प्‍यार में कामयाबी मिलेगी क्‍या? ये तमाम सवाल आपके मन में उठ रहे होंगे। तो वैदिक ज्‍योतिष के मुताबिक अलग-अलग राशि के लोगों के लिए इन सवालों के जवाब क्‍या हैं।

जानिए कैसा रहेगा साल 2016