राहु-केतु गोचर भविष्य कथन राहु का मेष राशि में गोचर हुआ, जबकि केतु का तुला राशि में प्रवेश हुआ है। राहु केतु का प्रत्येक गोचर 18 महीने तक रहता है और व्यक्ति की कुंडली पर इसका अहम प्रभाव पड़ता है। राहु केतु गोचर 30 अक्टूबर, 2023 तक बना रहेगा। राहु और केतु एक साथ किसी जातक के पिछले जीवन कर्म का निरूपण करते हैं, और राहु केतु गोचर के भविष्य कथन का वर्तमान जीवन में होने वाली घटनाओं पर यथोचित प्रभाव पड़ता है। आप अपनी जन्म तिथि के आधार पर राहु केतु गोचर रिपोर्ट प्राप्त कर सकते हैं आर जान सकते है कि उनका गोचर आपके जीवन को कैसे प्रभावित करेगा। इस रिपोर्ट में निम्न विषयों को प्रमुखता से दर्शाया गया है:
दशा अवधि विवरण
राहु केतु गोचर भविष्यवाणियां
राहु गोचर के उपाय
केतु गोचर के उपाय