Romantic SMS in Hindi: अपनी गर्लफ्रेंड से आप बहुत प्यार करते हैं ये बात आपसे से बेहतर कोई नहीं समझता होगा लेकिन आपकी होने वाली जीवन साथी अगर आपके प्यार को नहीं समझती तो परेशान न हों। अपने पार्टनर को मनाने के लिए आपको इससे बेहतर आइडिया कोई नहीं दे सकता। आपके पार्टनर की आपसे नाराजगी की वजह आपके कम रोमैंटिक होने की वजह से हो सकती है। ऐसे में कुछ छोटे रोमेंटिक शायरी एसएमएस के जरिए अपनी पार्टनर को खुद के रोमैंटिक होने का अहसास दिला सकते हैं।

रोमैंटिक एसएमएस
छोटी छोटी बातों पे टकरार न किया करो
हमारे हर मजाक को दिल पे मत लिया करो
क्या पता साथ हैं और कितने दिन का
इन पलों को प्यार से जिया करो

फिर वही दिन होगा फिर वही रात होगी
लेकिन अब न जाने कब मुलाकात होगी
मगर करते रहना रोमैंटिक एसएमएस
तभी तो दिल से दिल की बात होगी

एक गुलाब मतलब आई लव यू
एक अंगूठी मतलब आई मैरी यू
एक सुस्कान मतलब आई लाइक यू
एक एसएमएस मतलब आई मिल यू

किसने कहा हमें आपकी याद नहीं आती
आपको न सोचे ऐसी कोई रात नहीं जाती
वक्त बदल जाता है आदत नहीं जाती
आप खास हो ये बात सबसे तो बताई नहीं जाती।