Best Birthday SMS in Hindi: जन्मदिन सभी लोगों के लिए बड़ी ही खुशी का मौका होता है। आप लोग अपने अज़ीज़ लोगों का जन्मदिन बेहद धूम-धाम से मनाते होंगे। वहीं कई लोगों की यह कोशिश होती है कि वह जन्मदिन की बधाई शायराना अंदाज़ में दें। ऐसे में आप इस शायरी के जरिए अपने अज़ीज़ साथियों को जन्मदिन की बधाई देंगे तो उसकी बात ही कुछ और होगी।

ऐ खुदा, मेरे यार का दामन खुशियों से सजा दे
उसके जन्मदिन पर उसकी कोई रज़ा दे
दर पर आऊंगा तेरे मैं हर साल
की उसको गिले की कोई वजह न दे

बर्थ-डे है आपका, देते हैं हम ये दुआ
इस बार जो मिल जाएं हम होंगे न कभी जुदा
साथ देंगे जीवनभर का ये है हमारा वादा
जान लुटा देंगे तुझपे, ये है अपना इरादा

अपने यार को जन्मदिन पर क्या तोहफा दूं।
तुम्हारी इस अदा पे क्या जवाब दूं…
कोई होता खूबसूरत फूल तो लाता जरूर
जो खुद गुलाब है उसे क्या गुलाब दूं…

हर लम्हा आपके होठों पर मुस्कान रहे…
हर गम से आप अंजान रहे…
जिसके साथ महक उठे आपकी जिंदगी
हमेशा आपके पास वो इंसान रहे

हर राह आसान हो, हर राह पे खुशियां हजार हो…
हर दिन खूबसूरत हो तुम्हारे जन्मदिन की तरह हो…
हर दिन मेरे लबों पर बस यही दुआ हो…