स्किन स्पेशलिस्ट्स का मानना है कि चेहरे पर लगातार स्मार्टफोन की लाइट और इलेक्ट्रोमैग्नेटिक रेडिएशन का जोखिम त्वचा को नुकसान पहुंचा सकती है। इससे उम्र बढ़ने के साथ चेहरे पर झुर्रियां भी बन सकती हैं। डॉक्टरों का यहां तक कहना है वह चेहरे के सबसे ज्यादा प्रभावित हिस्से को देखकर ये भी बता सकते हैं कि व्यक्ति ने किस हाथ में फोन पकड़ा था।
लंदन स्थित “लिनीया स्किन क्लीनिक” की मेडिकल डायरेक्टर डॉ सिमोन ने कहा कि बहुत सारी सेल्फी लेने वालों के लिए ये चिंता का विषय है। यहां तक कि हमारे फोन की स्क्रीन की नीली रोशनी भी हमारी स्किन को नुकसान पहुंचा सकती है। उन्होंने कहा, ” मुझे लगता है कि बाजार में ऐसे उत्पादों की कमी है जो प्रोटेक्ट कर सकें, क्योंकि बहुत सारे जो लोग सेल्फी लेते हैं, ब्लॉग लिखते हैं मेरे पास आते हैं और मैंने देखा है कि कैसे उनकी त्वचा को नुकसान पहुंच रहा है।
त्वचा विशेषज्ञ डॉ जेन ओबागी ने कहा, “आपका फोन आपकी त्वचा को नुकसान पहुंचा रहा है। मेरे अनुभव के मुताबिक मैं बता सकता हूं कि फोन पकड़ने के लिए व्यक्ति अपना दायां हाथ इस्तेमाल करता है या बायां। आपको अपने चेहरे के उसी तरफ की त्वचा पर एक तरह का रूखापन नजर आएगा, जिधर से आप सेल्फी लेते हैं। कोई संस्क्रीन आपका बचाव नहीं कर पाएगी। लेकिन एंटी ऑक्सीडेंट का उपयोग कुछ हद तक मददगार साबित हो सकता है।

