कई लोगों के सिगरेट पीने या किसी और कारण से होठ काले पड़ जाते हैं और काफी उपायों के बाद भी गुलाबी नहीं हो पाते, जो कि हर शख्स की पसंद होती है। कई लोग होठ पर कड़वी चीजें लगाने को कहते हैं जो कि बहुत मुश्किल होता है, इसलिए आज हम आपको काले होठों को फिर से गुलाबी करने के तरीके बता रहे हैं, जिससे कि आप आसानी से अपने होठों को गुलाबी कर सकते हैं।

खूब पानी पीएं- स्‍मोकिंग से होंठ डिहाइड्रेड हो जाते हैं और उनमें सूखापन आ जाता है। इसलिए होठों को फटने और उनमें चमक बनाए रखने के लिए रोजाना कम से कम 8 गिलास पानी पीना बहुत जरूरी है।

नींबू और शहद का पैक- होठों पर काले धब्‍बों से छुटकारा पाने के लिए केमिकल्‍स युक्त प्रोडक्ट्स का उपयोग करने की जरूरत नहीं है। इसके लिए आप घर पर पैक बना सकते हैं। नींबू के रस में शहद मिलकार अपने होठों पर लगाएं। इससे होंठ कोमल हो जाएंगे। इसके लिए आप नींबू के रस में शहद की जगह ग्लिसरीन या हल्दी भी मिला सकते हैं।

लिपस्टिक के अधिक इस्‍तेमाल से बचें- रोजाना लिपस्टिक लगाने से होंठ ज्‍यादा खराब हो सकते हैं, इसलिए इसके ज्‍यादा इस्‍तेमाल से बचें। ऐसे लिप्स प्रॉडक्‍ट्स का उपयोग करें, जिसमें विटामिन ई, शी बटर और जोजाबा ऑयल होता है। इससे होठों को पोषण मिलता है और वो काले नहीं होते हैं।

चाय और कॉफी कम पीएं- कैफीन से आपके होंठ और दांत गंदे होते हैं। चाय में मौजूद टैनिन आपको होठों को स्थायी रूप से काला कर सकता है। इसलिए कम मात्रा में चाय और कॉफी का सेवन करें।

नियमित रूप से सफाई- होठों के कालेपन से छुटकारा पाने और चमकदार बनाने के लिए उन्हें नियमित रूप से धोना और अच्‍छी तरह से मलना बहुत जरूरी है। इसके लिए पहले होठों पर आप पेट्रोलियम जेली लगाएं फिर एक सॉफ्ट टूथब्रश से अच्‍छी तरह मलें और बाद में धो लें। सूखने के बाद उन पर लिब बाम लगाएं।