बरसात के मौसम में स्किन से जुड़ी परेशानियां होना आम बात है। यही बात सोचकर कई बार हम इन्हें इग्नोर कर आगे बढ़ जाते हैं। हालांकि, ऐसा करना सेहत पर भारी पड़ सकता है। आपको बता दें कि बदलते मौसम से अलग हमारी स्किन पर शरीर के अंगों से जुड़ी और भी कई बीमारियों के संकेत नजर आते हैं। इन्हीं में से एक हैं फैटी लिवर के लक्षण। इसी कड़ी में से इस लेख में हम आपको फैटी लिवर के स्किन पर दिखने वाले कुछ आम लणक्षों के बारे में बताने जा रहे हैं।

इससे पहले जान लेते हैं कि आखिर क्या है फैटी लिवर?

अनहेल्दी लाइफस्टाइल और खराब खानपान जैसे ज्यादा जंक फूड, मीठा और तला-भुना खाने से लिवर के आसपास फैट जमा होने लगता है। इसी कंडीशन को नॉन अल्कोहॉलिक फैटी लिवर डिजीज यानी एनएएफएलडी कहा जाता है। एनसीबीआई के मुताबिक, बॉडी में फैट्स जब लिवर के वेट से 10 फीसदी ज्यादा बढ़ जाता है, उस दशा में लिवर सुचारू रूप से कार्य नहीं कर पाता है। वहीं, अगर लंबे समय तक इस बीमारी पर ध्यान ना दिया जाए, तो ये लिवर सिरोसिस का कारण भी बन सकती है। आसान भाषा में समझें समय के साथ ये समस्या लिवर को पूरी तरह सड़ाकर आपको बहुत अधिक बीमार बना सकती है।

ये लक्षण दिखते ही हो जाएं सावधान

ड्राई या खुजली वाली स्किन

लिवर डैमेज होने का एक लक्षण खून में पित्त का बनना हो सकता है। इस स्तिथि में पित्त खून में मिलने लगता है और स्किन के निचले हिस्से पर इकट्ठा हो जाता है। ऐसे में स्किन बेहद ड्राई हो जाती है, साथ ही पीड़ित को खुजली की समस्या भी होने लगती है।

स्पाइडर एंजियोमा

अगर आपको हाथ-पैरों की स्किन या बॉडी के किसी भी पार्ट पर मकड़ी के जाले की तरह छोटी-छोटी कोशिकाएं उभरी नजर आ रही हैं, तो ये भी खराब लिवर की ओर इशारा करती हैं। इस तरह की कंडीशन को स्पाइडर एंजियोमास कहा जाता है।

चेहरे पर सूजन

लिवर के फैटी होने से बॉडी में प्रोटीन बनाने की क्षमता कम होने लगती है। इससे ब्लड फ्लो और फ्लूइड रिमूवल सिस्टम पर प्रभाव पड़ता है। नतीजन चेहरे पर सूजन दिखने लगती है।

नीले रंग के चकत्ते

अक्सर कई लोगों को सोकर उठने के बाद हाथ या पैरों पर नीले रंग के चकत्ते दिखाई देते हैं। वहीं, अधिकतर लोग इन्हें नजरअंदाज कर देते हैं या इनपर ज्यादा ध्यान नहीं देते हैं। अगर आप भी इन्हीं लोगों में से एक हैं, तो बता दें कि आपकी ये गलती सेहत पर भारी पड़ सकती है। लिवर में सही मात्रा में प्रोटीन नहीं बनने के चलते ऐसा होता है।

स्किन सफेद पड़ना

इन सब के अलावा स्किन का अधिक सफेद पड़ना भी फैटी लिवर की ओर इशारा करता है। हालांकि, इस दौरान आंखों में हल्का पीलापन नजर आने लगता है। ऐसे में अगर आप भी इस तरह की परेशानी से जूझ रहे हैं, तो डॉक्टर से सलाह जरूर लें। इस स्तिथि में अधिक देरी पीलिया का कारण भी बन सकती है।

Disclaimer: आर्टिकल में लिखी गई सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य जानकारी है। किसी भी प्रकार की समस्या या सवाल के लिए डॉक्टर से जरूर परामर्श करें।