अक्सर स्तन कैंसर को केवल महिलाओं की बीमारी माना जाता है, लेकिन पुरुषों को भी स्तन कैंसर हो सकता है। पुरुषों में महिलाओं के मुकाबले बहुत कम मात्रा में स्तन ऊतक पाए जाते हैं लेकिन इसका ये मतलब नहीं कि पुरुषों में स्तन ऊतक नहीं होते। पुरुषों में भी स्तन कैंसर होने की संभावना होती है। लेकिन ऐसा बहुत कम होता है। ब्रीस्ट कैंसर के 1 प्रतिशत से भी कम मामलों में यह पुरुषों के साथ होता है। आज हम आपको कुछ ऐसे लक्षणों के बारे में बताने वाले हैं जो अगर आपको शरीर में दिखाई पड़ते हैं तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करने की जरूरत है। यह ब्रीस्ट कैंसर हो सकता है। आइए जानते हैं कि वे लक्षण क्या हैं –

छाती पर गांठ – पुरुष अक्सर छाती पर गांठ होने पर उसे इग्नोर करते हैं। यह ब्रीस्ट कैंसर का लक्षण हो सकता है। इन गांठों में सामान्यतः दर्द नहीं होता है। जैसे-जैसे कैंसर बढ़ता जाता है, सूजन कांखों, लिंफ नोड्स और कॉलर की हड्डी के आस-पास फैल जाती है।

निपल्स का अंदर धंसना – ट्यूमर बढ़ने के साथ-साथ लिंगामेंट्स ब्रीस्ट के अंदर खिंच जाता है। ऐसे में निप्पल्स अंदर की ओर धंसने लगते हैं। कुछ मामलों में धंसे निप्पल्स वाले हिस्से के आस-पास की त्वचा शुष्क हो जाती है।

निप्पल डिस्चार्ज – अगर आपको अपनी शर्ट पर अक्सर किसी तरह का दाग दिखता है तो सतर्क हो जाएं। हो सकता है कि यह चाय या फिर कॉफी का दाग हो लेकिन अगर यह दाग छाती के एक ही सिरे पर दिखाई दे तो यह निप्पल डिस्चार्ज का संकेत हो सकता है। ऐसा ट्यूमर के तरल पदार्थों के निप्पल्स से लीक होने की वजह से होता है।

खुले घाव – चूंकि ब्रीस्ट कैंसर में ट्यूमर स्किन से ही ग्रो करता है ऐसे में कैंसर की चरम अवस्था में आपके निप्पल्स पर खुला घाव दिखाई पड़ सकता है। इसका मतलब यह है कि आपने ज्यादा दिनों तक इस कैंसर को नजरअंदाज कर दिया है। चूंकि पुरुषों में स्तन ऊतक कम होते हैं। इसलिए ट्यूमर स्किन से बाहर की ओर खिंचा दिखाई देता है। यह घाव एक पिंपल की तरह दिखता है।