बिट्स पिलानी के चार छात्रों ने ऑन डिमांड चिकित्‍सा सेवाओं के लिए मोबाइल एप लॉन्‍च की है। VISIT नाम की इस एप के जरिए स्‍मार्टफोन और कंप्‍यूटर के जरिए मरीज किसी भी समय डॉक्‍टर से जुड़ पाएंगे। इस एप को बनाने वाले छात्र अनुराग प्रसाद, वैभव सिंह, चेतन आनंद और शाश्‍वत त्रिपाठी ने बताया कि बिट्स पिलानी में रहने के दौरान उन्‍हें स्‍वास्‍थ्‍य सेवाओं को लेकर दिक्‍कतों का सामना करना पड़ा। बिट्स पिलानी शहर से दूर स्थित है इसके चलते डॉक्‍टर तक जाना अासान नहीं है। इसके चलते ही उन्‍हें इस एप का आइडिया आया।

अनुराग ने बताया कि वर्तमान में VISIT के पास 100 रजिस्‍टर्ड प्रेक्टिशनर हैं। जबकि 200 डॉक्‍टर्स को और जोड़ा जा रहा है। मैप माई इंडिया कंपनी ने इस ऐप में छोटा सा हिस्‍सा खरीदा है। वहीं कुछ अन्‍य कंपनियों से भी फंडिंग को लेकर बातचीत चल रही है। अगले दो महीनों में फिजिशियन, पीडियाट्रिशियन और घर में ही लैब टेस्‍ट की सुविधा देने की योजना भी है।