ये तो आपने सुना होगा कि शहद शरीर के लिए काफी फायदेमंद होता है, लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि शहद आपकी सेहत के साथ साथ आपकी स्किन के लिए भी एक दवा का काम करता है। अगर शहद को अलग तरीके से इस्तेमाल किया जाए तो यह आपकी स्किन का ग्लो बढ़ाकर आपके चेहरे पर निखार ला सकता है। आइए जानते हैं शहद को किस तरह से स्किन पर लगाना चाहिए, जिससे ये आपकी स्किन को कई लाभ पहुंचा सके।
मॉइस्चराइजिंग मास्क- शहद हवा में मौजूद मॉइश्चर को खींचता है और स्किन में नमी की कमी को पूरा करता है। शहद में मौजूद तत्व स्किन के मॉइश्चराइजर को लेयर्स के माध्यम से इसे गहराई तक पहुंचा देते हैं और इसे बरकरार रखते हैं। इसके लिए एक चमक शहद को ड्राई स्किन पर लगाएं और करीब 15 से 20 तक इसे लगाकर रखें और बाद में गुनगुने पानी से धो लें।
पिंपल्स से छुटकारा- कई लोग पिंपल्स से परेशान होते हैं, लेकिन शहद इस समस्या को दूर कर सकता है। शहद में एंटीबैक्टेरियल और एंटीफंगल प्रोपटीज होती है, जो एकसाथ मिलकर बैक्टरिया से लड़ते हैं। इन पिंपल्स से छुटकारा पाने के लिए शहद लगाएं और जल्दी असर देखने के लिए इसमें शहद में हल्की सी दालचीनी पाउडर मिलाकर चेहरे पर लगाएं। ऐसा करने के बाद 15-20 इसे सुखने दें और बाद में गुनगुने पानी से धो लें।
READ ALSO: सुबह-सुबह पानी में ये चीज मिलाकर पीने से होते हैं कई फायदे
स्किन क्लीन करता है- शहद में न्यूट्रिएंट्स, एंजाइम्स और एंटीऑक्सीडेंट होते हैं जिससे स्किन को क्लीन करते हैं। जबकि बेकिंग सोडा में एक्फोलिएटिंग प्रोपटीज होती है और यह शहद के साथ मिलकर डेड स्किन को हटाते हैं और नए स्किन सेल्स बनाते हैं। इसके लिए दो चम्मच शहद और एक चम्मच बेकिंग सोडा को मिला लें। उसके बाद इसे चेहरे पर स्क्रब कर लें और कुछ देर बाद अच्छी तरह धो लें। आप खुद ही फर्क महसूस करने लगेंगे।
इंफ्केशन से मदद- शहद एक प्राकृतिक एन्टीऑक्सीडेंट है। इस वजह से यह त्वचा के छोटे-मोटे इंफेक्शन से भी लड़ने में कारगर है। मुंहासों से बचने के लिए आप अपने चेहरे पर शहद लगा सकते हैं।
सन-बर्न से निजात- शहद सूरज की किरणों से प्रभावित स्किन की सबसे गहरी स्किन में जाकर आवश्यक तत्व पहुंचाता है और अगर शहद के साथ ऐलोवेरा मिलाया जाए तो इन दोनों के एंटी-इंफ्लामेटोरिज सूरज की किरणों से जली स्किन को ठीक करने का काम करता है। इसके लिए एक चम्मच शहद को एलोवेरा ज्यूस में मिलाकर चेहरे पर लगाएं।

