अंतरराष्ट्रीय कंपनी ब्रिटानिका के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (COO) विनीत विग ने रविवार (15 मई) को आत्महत्या कर ली। 47 साल के विग ने गुड़गांव में डीएलएफ फेज III के एक अपार्टमेंट में 19वें फ्लोर से कूदकर जान दे दी। बताया जा रहा है कि वह मॉर्निंग वॉक के लिए घर से निकले थे। पुलिस को उनकी जेब से सुसाइड नोट मिला है। इसमें लिखा है कि वह खुद से परेशान हो गए थे।
विनीत डीएलएफ अपार्टमेंट में अपने पिता, पत्नी, दो बेटों और एक बेटी के साथ रहते थे। वह इन्साइक्लोपीडिया ब्रिटानिका के साउथ एशिया डिवीजन के सीओओ थे। विनीत का बड़ा बेटा 19 साल का है और कॉलेज में पढ़ता है। बेटे की मौत की खबर सुनकर पिता ओम विग को हार्ट अटैक आ गया। उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक, विनीत का शव सबसे पहले एक सफाईकर्मी ने देखा। पुलिस के मुताबिक, उस समय नौ बजे थे। सफाईकर्मी ने सोसायटी के गार्ड को इसकी सूचना दी, जिसके पुलिस और विनीत के परिजनों को जानकारी दी गई।