सऊदी अरब (Saudi Arabia) ने ऐलान किया है कि वह अपनी राजधानी रियाद में ‘न्यू मुरब्बा’ (New Murabba) नाम से एक फ्यूचर सिटी बना रहा है, जो 2030 तक तैयार हो जाएगा। सऊदी अरब के महत्वाकांक्षी विजन 2030 प्रोजेक्ट के तहत इस शहर निर्माण किया जा रहा है। सऊदी सरकार का कहना है ‘मुरब्बा’ (New Murabba City) में ऐसी हाईटेक सुविधाएं होंगी, जो रहन-सहन के मामले में एक तरीके से अनूठी और क्रांति जैसी होंगी।

सऊदी अरब के ‘न्यू मुरब्बा’ शहर में रेजिडेंशियल बिल्डिंग, हॉस्पिटल, रिटेल मार्केट, होटल म्यूजियम और थिएटर जैसी चीजें होंगी। आधिकारिक रिलीज के मुताबिक इस हाईटेक सिटी में एक लाख से ज्यादा परिवारों के रहने के लिए घर बनेंगे। इसके अलावा 9000 से ज्यादा होटल, 80 एंटरटेनमेंट और कल्चरल हब का निर्माण भी होगा। मुरब्बा की इमारतें पूरी हाईटेक और डिजिटल होगीं।

180 बिलियन डॉलर कमाई का अनुमान

19 स्क्वायर किलोमीटर में बन ‘मुरब्बा’ शहर से सऊदी को अच्छी खासी कमाई का भी अनुमान है। सऊदी सरकार का आकलन है कि इस हाईटेक सिटी से उसकी जीडीपी में हर साल करीब 47 बिलियन डॉलर जुड़ेंगे और एक तरीके से तेल से होने वाली कमाई पर निर्भरता घटेगी।

‘न्यू मुरब्बा’ सिटी के बीचो-बीच ‘मुकाब’ (Mukaab) नाम की एक भव्य इमारत भी बनेगी, जो इस शहर का केंद्र होगी। अरबी में मुकाब का मतलब होता है घनाकार (Cube)। ‘मुकाब’ 400 मीटर लंबा और इतना ही चौड़ा होगा। इसमें 20 से ज्यादा एंपायर बिल्डिंग आसानी से समा सकती हैं। सऊदी सरकार के पब्लिक इन्वेस्टमेंट फंड Public Investment Fund (PIF) की तरफ से ‘मुकाब’ का एक डिजाइन भी साझा किया गया है और इसकी तमाम खासियत बताई गई हैं, लेकिन अब इसी डिजाइन पर विवाद मच गया है।

‘मुकाब’ के लिए क्यों चुनी गई क्यूब शेप डिजाइन?

मुकाब (Mukaab) पर विवाद क्यों है? इसको समझने से पहले यह जान लेते हैं कि इस इमारत के लिए घनाकार डिजाइन ही क्यों चुनी गई? सऊदी सरकार ने अपनी प्रेस रिलीज में बताया है कि ‘मुकाब’ का घनाकार यानी क्यूब शेप डिजाइन यह सुनिश्चित करेगा कि जगह का ज्यादा से ज्यादा जगह का उपयोग हो। बिल्डिंग के अंदर लेटेस्ट टेक्नोलॉजी और होलोग्राम का उपयोग किया जाएगा, ताकि अनूठा अनुभव हो।

सरकार के मुताबिक मुकाब (Mukaab) को अत्याधुनिक नाज्दी आर्किटेक्चर स्टाइल (Najdi architectural style) में तैयार किया जाएगा। रेगिस्तानी इलाकों के लिए इस डिजाइन को सबसे अच्छा माना जाता है। रिलीज में यह भी कहा गया है कि घनाकार डिजाइन इसलिये भी चुना गया है ताकि इमारत के अंदर क्लाइमेट कंट्रोल किया जा सके।

मुकाब (Mukaab) पर विवाद क्यों?

सऊदी सरकार (Saudi Arabia Government) ने मुकाब का जो डिजाइन साझा किया है, उसे देखकर तमाम लोग इसकी तुलना इस्लाम के पवित्र ‘काबा’ से कर रहे हैं। मक्का में स्थित काबा मुस्लिमों का सबसे पवित्र स्थान माना जाता है और काबा की इमारत भी घनाकार है। एक वर्ग का कहना है कि ‘मुकाब’ की डिजाइन काबा की इमारत से मिलती है और यह एक तरीके से अपमानजनक है। हालांकि सऊदी सरकार ने अभी तक यह साफ नहीं किया है कि मुकाब और काबा में कोई लिंक है या नहीं?