Shradha Walkar murder: श्रद्धा हत्याकांड मामले में दिल्ली पुलिस सबूत जुटाने में लगी है। फिलहाल पुलिस श्रद्धा (Shraddha Walkar) के लिव-इन पार्टनर आफताब पूनावाला (Aftab Poonawala) को मुख्य आरोपी मानकर पूछताछ कर रही है।

आफताब पर आरोप है कि उसने 18 मई 2022 को श्रद्धा की हत्या कर उसके शरीर को टुकड़ों में बांट। फिर उन्हें लगभग तीन महीने के लिए एक रेफ्रिजरेटर में रख। और थोड़ा-थोड़ा कर के शरीर के टुकड़ों को दक्षिण दिल्ली (Delhi murder case) के विभिन्न हिस्सों में फेंक दिया।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस आफताब को लेकर उन जगहों पर जा रही है, जहां-जहां बॉडी पार्ट्स फेंके जाने की आशंका है। इस बीच श्रद्धा के दोस्तों और परिवार वालों के हवाले से मीडिया में कई खबरें चल रही हैं। लेकिन इन सब के बीच कुछ सवाल ऐसे हैं, जिन पर ज्यादा बात नहीं हो रही है:

  1. क्या पुलिस द्वारा बरामद हड्डियों के टुकडे़ श्रद्धा के हैं?

    पुलिस का कहना है कि आफताब अमीन पूनावाला ने हत्या की बात कबूल की है, हालांकि जांचकर्ता अभी तक यह स्थापित नहीं कर पाए हैं कि सड़ी हुई हड्डियों के जो 13 टुकड़े उन्होंने अपने तलाशी अभियान में बरामद किया है, वो वास्तव में श्रद्धा विकास वाकर के हैं या नहीं। अभी तक बॉडी पार्ट्स की डीएनए जांच नहीं है। फिलहाल पुलिस ने सैंपल कलेक्ट कर जांच के लिए भेजा है।
  2. श्रद्धा के शरीर को किस हथियार से काटा गया है, और वह हथियार कहां है?

    पुलिस अभी तक शव को काटने में इस्तेमाल हुए हथियार की तलाश नहीं कर पाई है। शव को किस हथियार से काटा गया है, इस सवाल का पुलिस के पास कोई स्पष्ट जवाब नहीं है। पुलिस का कहना है कि आरी या क्लीवर (मीट काटने में इस्तेमाल होने वाला छुरा) का इस्तेमाल हुआ है।
  3. क्या घर में पुलिस को कोई फॉरेंसिक एविडेंस नहीं मिला है?

    पुलिस का कहना है कि आफताब ने फॉरेंसिक एविडेंस को मिटाने की नीयत से शव को काटने के बाद खून को सल्फर हाइपोक्लोराइट से साफ कर दिया था।
  4. क्या 18 मई से अगस्त के बीच उस फ्लैट में कोई नहीं गया?

    आफताब पर आरोप है कि उसने 18 मई को श्रद्धा की हत्या की। दो दिनों तक बॉडी को काटा। और तीन महीनों में शव के टुकड़ों को ठिकाने लगाया। सवाल उठ रहा है कि क्या इस बीच कोई भी आफताब के फ्लैट में नहीं गया?
  5. क्या किसी ने बार-बार आधी रात घर से निकल रहे आफताब पर शक नहीं किया?

    पुलिस का कहना है कि आफताब रात में एक से दो बजे के बीच बॉडी पार्ट्स को बैग में लेकर, उसे ठिकाने लगाने जाता है। सवाल उठ रहा है कि क्या किसी ने बार-बार आधी रात घर से बैग में बॉडी पार्ट्स लेकर निकल रहे आफताब पर शक नहीं किया?
  6. आरोपी आफताब शव ठिकाने लगाने के बाद भी उसी फ्लैट में क्यों रहता रहा?

    सवाल उठ रहा है कि श्रद्धा की हत्या करने और लाश को ठिकाने लगाने के बाद भी आफताब उसी फ्लैट में क्यों रहता रहा था। पुलिस का कहना है कि उसने घर से अगस्त में ही सारे सबूत मिटा दिए थे।