अमेरिकी मल्टीनेशनल टेक्नोलॉजी कंपनी एप्पल ने अपनी नई मोबाइल सीरीज लॉन्च कर दी है। कंपनी आईफोन 14 सीरीज के अंतर्गत iPhone 14, iPhone 14 Plus और iPhone 14 Pro मॉडल लेकर आयी है। साथ ही Apple Watch और Airpods की भी नई सीरीज लॉन्च हुई है। एप्पल के प्रोडक्ट्स को प्रीमियम बताया जाता है, इसलिए उन प्रोडक्ट्स की कीमत भी अधिक होती है। भारत के मामले में यह कीमत कई अन्य देशों की तुलना अधिक बढ़ जाती है।

भारत में iPhone की कीमत आए दिन चर्चा का कारण बनता है। महंगा होने की वजह से आईफोन अभी तक भारत की बड़ी आबादी की पहुंच से दूर है। आंकड़ों का हिसाब रखने वाली वेबसाइट statista के मुताबिक, साल 2021 तक भारतीय बाजार में iOS की हिस्सेदारी मात्र 3.1 प्रतिशत थी। वहीं Android की हिस्सेदारी 95.84 प्रतिशत थी। Apple का मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम iOS कहलाता है। सवाल उठता है कि आखिर क्यों भारत में आईफोन महंगा मिलता है?

 iPhone 14 की कीमत में अंतर

आईफोन 14 सीरीज के बेस वेरिएंट iPhone 14 की कीमत अमेरिका में 799 डॉलर यानी 63,650 रुपये है। भारत में इसी मोबाइल कीमत 79,900 रुपये रखी गई है यानी 16,250 रुपये अधिक। जापान में iPhone 14 की कीमत 67,000 रुपये और चाइना (मेनलैंड) में 69,000 रुपये है।

भारत में कीमत बढ़ने की वजह

भारतीय बाजार में आईफोन की कीमत में उछाल के लिए कई कारक जिम्मेदार हैं, इसमें सरकार की नीति से लेकर कंपनी की अपनी पॉलिसी तक शामिल है। पहले ऐसा माना जा रहा था कि अगर iPhone की असेंबलिंग भारत में होने लगे की कीमत में कुछ कमी आएगी। अब भारत में आईफोन की कई पुरानी सीरीज की असेंबलिंग होती है लेकिन कीमत पर कुछ खास प्रभाव नहीं पड़ा है। इसकी बड़ी वजह है OEMs यानी Original Equipment Manufacturers से वसूला जाने वाला भारी टैक्स।

सरकार कंपनी से कंपोनेंट्स पर काफी ज्यादा इंपोर्ट ड्यूटी कलेक्ट करती है। iPhone में इस्तेमाल होने वाले PCBA (Printed Circuit Board Assembly) पर लगभग 20% इम्पोर्ट ड्यूटी लगता है। इससे कंपनी की लागत बढ़ती है, जिससे मोबाइल की कीमत बढ़ती है। तो पहला कारण हो गया इम्पोर्ट ड्यूटी।

दूसरा कारण है जीएसटी। स्मार्टफोन पर 18 परसेंट GST (Goods and services tax) लगता है। यानी अगर कोई स्मार्टफोन 10,000 रुपये को होगा तो उसके लिए आपसे 11,800 रुपये वसूला जाएगा। तीसरी वजह डॉलर और रुपये के बीच बढ़ता गैप है। जिन देशों की करेंसी डॉलर की तुलना में अधिक कमजोर नहीं है, वहां आईफोन की कीमत में ज्यादा का अंतर नहीं है।