जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर की फिल्म ‘धड़क’ का दूसरा गाना ‘झिंगाट’ रिलीज हो गया है। गाने में जाह्नवी और ईशान बिंदास डांस परफॉर्मेंस देते हुए नजर आ रहे हैं। जाह्नवी कपूर लाल रंग की लहंगा-चुनरी में नजर आ रही हैं तो वहीं ईशान खट्टर ने ब्लू कलर के कुर्ते पायजामे में एथेनिक जैकेट पहना हुआ है। दोनों ही इस गाने में काफी अलग लुक में नजर रहे हैं। झिंगाट गाना मराठी फिल्म सैराट से लिया गया है। इसके करण जौहर की फिल्म के लिए रिक्रिएट किया गया है। झिंगाट को अजय-अतुल ने गाया है, सिंगर की जोड़ी ने फिल्म का ओरिजनल गाना भी गाया था। 2 मिनट 29 सेकेंड के इस गाने को यू-ट्यूब पर अबतक 361,896 यानी 3 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।

जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर इन दिनों अपनी फिल्म ‘धड़क’ के प्रमोशन में बिजी हैं। फिल्म 20 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। जैसे-जैसे मूवी के रिलीज होने की तारीख पास आ रही है दोनों ही स्टार्स प्रमोशन में जुट गए हैं। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था जिसमें दोनों की केमेस्ट्री दर्शकों को काफी पसंद कर रहे हैं। दोनों की ऑनस्क्रीन केमेस्ट्री के अलावा ऑफस्क्रीन बॉन्डिंग भी काफी अच्छी है।

‘धड़क’ फिल्म की बात करें तो शशांक खेतान के निर्देशन में बनीं यह फिल्म मराठी भाषा में बनी फिल्म ‘सैराट’ का हिंदी रीमेक है। फिल्म का प्रोडक्शन करण जौहर और हीरू जौहर कर रहे हैं। ईशान अपनी प्रोफेशनल लाईफ के अलावा आजकल अपनी पर्सनल लाईफ को लेकर भी सुर्खियों में बने हुए हैं। पिछले काफी दिनों से खबरें आ रही है कि ईशान, अभिनेत्री श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर को डेट कर रहे हैं। हालांकि दोनों ने अपने रिश्ते के बारे में चुप्पी साध रखी है।

https://www.jansatta.com/entertainment/