Zero box office collection day 3: सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म जीरो 21 दिसंबर को रिलीज कर दी गई है। फिल्म को पहले दिन शोज में अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। वहीं बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में भी फिल्म ने ओपनिंग डे पर 20 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी। लेकिन दूसरे दिन आते ही फिल्म का कलेक्शन काफी डाउन रहा। पहले दिन में यानी शुक्रवार को फिल्म ने 20 करोड़ 14 लाख रुपए कमाए। शनिवार को फिल्म ने 18 करोड़ 22 लाख रुपए का बिजनेस किया। ऐसे में फिल्म का टोटल कलेक्शन हो चुका है- 38 करोड़ 36 लाख।
जीरो फिल्म के आंकड़े ट्रेड एनेलिस्ट तरण आदर्श ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किए हैं। तरण ने साथ ही फिल्म जीरो को लेकर कहा कि दूसरे दिन सॉलिड ग्रोथ देखने को नहीं मिली। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर स्ट्रगल कर रही है। कयास लगाए गए थे कि पहले दिन में फिल्म 25 से 27 करोड़ रुपए कमा सकती है। पहले दिन में उम्मीद से कम कमाई होने के बाद दूसरे दिन भी फिल्म का प्रदर्शन (बॉक्स ऑफिस पर) कुछ ऐसा रहा…
KGF box office collection day 3: KGF बॉक्स ऑफिस पर कर रही जबरदस्त कमाई
#Zero slips on Day 2… Biz should’ve witnessed solid growth on Day 2 after an underwhelming Day 1, but is struggling at the BO… Decline on Day 2 [vis-à-vis Day 1]: 9.53%… Fri 20.14 cr, Sat 18.22 cr. Total: ₹ 38.36 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 23, 2018
तीसरे दिन फिल्म की कमाई का ब्योरा जानने के लिए थोड़ा इंतजार करने की जरूरत है। बता दें, जीरो में शाहरुख खान के साथ कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा भी हैं। कैटरीना फिल्म में एक सुपरस्टार और अनुष्का फिल्म में नासा साइंटेस्ट की भूमिका में हैं। अनुष्का का रोल काफी स्पेशल है, इसमें वह ऐसी बीमारी से ग्रस्त हैं जिसकी वजह से उनका कैरेक्टर पैरालाइज दिखाया या है। वहीं शाहरुख भी इस फिल्म में बौने बने नजर आ रहे हैं।
फिल्म में आपको कई सारे सितारे भी स्पेशल अपीयरेंस में नजर आएंगे। फिल्म में एक गाने पर सलमान खान नजर आ रहे हैं, यह तो जगजाहिर है। वहीं फिल्म में कुछ और एक्ट्रेस भी दिखाई दे रही हैं। इनमें से एक हैं श्रीदेवी। बता दें, इस फिल्म के एक हिस्से में आखिरी बार श्रीदेवी दिखाई दे रही हैं।
शाहरुख खान की फिल्म जीरो का जमकर मजाक उड़ रहा है। एक ट्विटर यूजर ने लिखा, शाहरुख सर आपकी फिल्म का सबसे ज्यादा प्रचार पेट्रोल पंप वाले कर रहे हैं। जब भी जाओ तो यही बोलते हैं कि सर जीरो देख लीजिए।
जीरो को लेकर एक दर्शक ने लिखा- फिल्म जीरो पैसा बर्बाद करने वाली फिल्म है। फिल्म का प्लॉट जीरो और परफॉर्मेंस भी जीरो है। प्रयास पूरी तरह से बर्बाद है। शाहरुख खान अपने लिए मुश्किलें खुद खड़ी कर रहे हैं।
फिलहाल अगले सप्ताह बॉक्स ऑफिस पर रणवीर सिंह स्टारर 'सिंबा' रिलीज होने वाली है। ऐसे में माना जा रहा है कि 'सिंबा' के कारण शाहरुख खान की फिल्म जीरो की कमाई में असर पड़ सकता है। 200 करोड़ रुपए के बजट से तैयार जीरो अपना बजट का आंकड़ा छू पाती है या फिर नहीं देखना बेहद खास होगा।
शाहरुख खान की फिल्म जीरो को मिले निगेटिव रिव्यूज का असर अब सिनेमाघरों में दिखने लगा है। फिल्म के शोज ज्यादातर खाली जा रहे हैं, वहीं एडवांस बुकिंग का भी भारत के कई राज्यों में खराब हालत है।
शाहरुख खान की फिल्म बिल्कुल बकवास है। जलेबी की तरह घुमा घुमाकर फिल्म को ही जलेबी बना दिया है। बोरिंग फिल्म है, कहानी खराब और फ्लॉप फिल्म है। समय को बर्बाद करने के लिए फिल्म को देखें।
शाहरुख खान की जीरो रविवार को भी बॉक्स ऑफिस पर फ्लैट रही है। लोगों का कहना है कि शाहरुख खान की लिस्ट में एक और फ्लॉप फिल्म दर्ज हो गई है। फिल्म का वीकेंड कलेक्शन माना जा रहा है कि 65 करोड़ रुपए हो सकता है।
शाहरुख खान के एक फैन ने ट्वीट में लिखा- शाहरुख खान सर आपकी फिल्म जीरो क्यों फेल हो गई है। कारण ये है कि आप स्क्रिप्ट पर आप ध्यान नहीं दे रहे हैं। क्या लव और रोमांस कुछ नया दीजिए। जिससे आपके फैन्स कुछ नया देखें। नेटफ्लिक्स और डिजिटिल के जमाने में हर कोई नया चाहता है। स्क्रिप्ट के साथ ही समाज को अच्छा संदेश देने वाली फिल्म।
फिल्म को मिल रहे निगेटिव कमेंट्स के बाद भी शाहरुख खान के फैन जीरो को देखने के लिए सिनेमाघरों का रुख कर रहे हैं। किंग खान के फैन्स थियेटर के अंदर से तस्वीरें भी साझा कर रहे हैं।
सुमित कादेल ने इस साल की तीन डिजास्टर फिल्मों में जीरो को शामिल किया है। ट्रेड एनालिस्ट के ट्वीट के मुताबिक, आमिर खान की ठग्स ऑफ हिंदोस्तान और शाहरुख खान की जीरो और सलमान खान की रेस-3 साल की सबसे खराब फिल्में हैं।
तरण आदर्श ने एक ट्वीट में लिखा- जीरो अंडरपरफॉर्मेंस दे रही है। वीकेंड पर भी फिल्म का सामान्य ही कमाई कर सकी है। क्रिसमस की छुट्टी 25 दिसंबर को है ऐसे में फिल्म की कमाई के बढ़ने की संभावना है। फिल्म का असली टेस्ट बुधवार और गुरुवार को होगा। फिल्म ने रविवार को 20 करोड़ 71 लाख रुपए की कमाई की है। फिल्म का कुल कलेक्शन 59 करोड़ 7 लाख रुपए हुआ है।
निर्माता निखिल तनेजा ने ट्वीट में लिखा- मैंने फिल्म जीरो को लेकर लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं पढ़ीं। लेकिन मैंने फिल्म को देखा यह आपके चेहरे पर मुस्कान लाती है। बस फिल्म को दिल से देखना।