Zero Box Office Collection Day 1, Zero 1st First Day Box Office Collection: इस साल की मोस्ट अवेटेड शाहरुख खान की फिल्म ‘जीरो’ 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म में शाहरुख खान, कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा मेन लीड में हैं। फिल्म के प्रति शाहरुख खान के फैन्स का जबरदस्त रिएक्शन देखने को मिल रहा है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के अनुसार, जीरो ने शुक्रवार को भारत में 20.14 करोड़ रुपये कमाए। आनंद एल राय के निर्देशन में बनी फिल्म ‘जीरो’ को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि वीकेंड के चलते दूसरे, तीसरे दिन इसके कलेक्शन में और इजाफा होगा।
ट्रेड एनलिस्ट गिरीश जौहर के मुताबिक ”जीरो ने लोगों के बीच गजब का उत्साह बनाया है। फिल्म को लोगों को बेसब्री से इंतजार भी था। फिल्म के ट्रेलर रिलीज और गानों के अलावा फिल्म का बखूबी प्रचार किया गया है।” बता दें 200 करोड़ के बजट में बनी शाहरुख की ये फिल्म करीब 3500 स्क्रीन्स पर रिलीज की गई है। इंडियन एक्सप्रेस.कॉम से बातचीत में ट्रेड एनालिस्ट गिरिश जौहर ने कहा था, ”शुक्रवार नॉन हॉली-डे होने के बावजूद फिल्म ‘जीरो’ को लेकर ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि फिल्म ओपनिंग डे पर 25-27 करोड़ रुपए की कमाई कर सकती है।
KGF Box Office Collection Day 1 LIVE Updates: Check Here
Highlights
फिल्म को लेकर लोग अपना रिएक्शन जाहिर कर रहे हैं। जीरो को क्रिटिक्स की मिली-जुली प्रतिकियाएं हासिल हुई हैं। शाहरुख के फैन्स ट्रेड पंडितों को खराब रिव्यू के कारण सोशल मीडिया पर ट्रोल कर रहे हैं।
शाहरुख खान की पिछली फिल्म जब हैरी मेट सेजल ने बॉक्स ऑफिस पर महज 65 करोड़ का कारोबार किया था लेकिन इससे पहले आई उनकी फिल्म रईस ने बॉक्स ऑफिस पर 137 करोड़ की कमाई की थी। शाहरुख की फिल्म ज़ीरो की कमाई में जबरदस्त उछाल बहुत हद तक माउथ पब्लिसिटी पर निर्भर करेगा।
शाहरुख खान के एक फैन ने लिखा- जीरो एक शानदार फिल्म है। फिल्म को लेकर सभी पॉजिटिव रिस्पांस दे रहे हैं। लंबी रेस का घोड़ा है यह। जैसे कि स्त्री और बधाई हो ने लोगों ने लंबे समय तक दर्शकों का मनोरंजन किया था।
जहां कई लोगों ने इस फिल्म को बेहद मनोरंजक और इमोशनल बताया वही कई ऐसे दर्शक भी थे जो शाहरुख की फिल्म से निराश दिखाई दिए। माना जा रहा है कि दर्शकों की मिक्स्ड प्रतिक्रिया के चलते फिल्म के कलेक्शन पर भी असर पड़ सकता है।
जहां शाहरुख के फैन्स को जीरो पसंद आ रहीहै वहीं कुछ लोग इस फिल्म को बकवास बता रहे हैं। फिल्म को लेकर लोगों का कहना है कि गोल्डन केला अवार्ड 2018 शाहरुख खान, आमिर खान और सलमान खान के बीच टाय होगा। क्योंकि तीनों ही खान ने इस साल बकवास फिल्में दी हैं।
सीन लीक होने के बाद भी मेकर्स की ओर से कोई कदम नहीं उठाया गया था। बता दें कि तमिलरॉकर्स (Tamilrockers) ‘जीरो’ से पहले 2.0 समेत कई बड़े बजट की फिल्मों को लीक कर चुकी है।
ट्रेड एनालिस्ट के नाम पर बने फेक ट्विटर अकाउंट्स जैसे गिरिश जौहर, फिल्म क्रिटिक अनुपमा चोपड़ा, राजीव मसंद, कोमल नाहटा और राहुल राउत ने भी फिल्म के सीन को लीक किया है।
बता दें कि तमिलरॉकर्स (Tamilrockers) से पहले फिल्म को सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर लीक किया जा चुका है। दरअसल फिल्म के कुछ सीन को फेक ट्विटर अकाउंट्स से साझा किया गया था। जिसमें शाहरुख खान की एंट्री लेकर क्लाइमेक्स तक के सीन शामिल थे।
जीरो का हिट होना शाहरुख के करियर के लिए काफी अहम माना जा रहा है, क्योंकि शाहरुख की पिछली फिल्में अच्छा बिजनेस नहीं कर सकी हैं। ऐसे में शाहरुख पर जीरो को हिट कराने का दबाव है।
शाहरुख खान के फैन्स लोगों ने पाइरेटेड लिंक को ब्लॉक करने और रिपोर्ट करने की बात कह रहे हैं। शाहरुख के फैन्स ने सोशल मीडिया पर लोगों ने अपील की है कि वह थियेटर में ही जाकर फिल्म का मजा उठाए।
पाइरेसी वेबसाइट तमिलरॉकर्स (Tamilrockers) ने शाहरुख की ‘जीरो’ (Zero) को एचडी में देखने और फ्री में डाउनलोड करने का दावा कर रही है। वहीं कुछ अन्य पाइरेटेड वेबसाइट्स ने भी फिल्म के फुल प्रिंट को लीक कर दिया है।
फिल्म के लीक होने के बाद माना जा रहा है कि फिल्म की कमाई में काफी असर पड़ने की संभावना जतायी जा रही है। फिल्म के लीक होने के बाद फिल्म ‘जीरो’ (Zero) के मेकर्स को गहरा झटका लगा है।
आनंद एल राय के निर्देशन में बनी फिल्म ‘जीरो’ (Zero) भी पाइरेसी से नहीं बच सकी। दरअसल फिल्म की रिलीज के कुछ ही समय बाद तमिलरॉकर्स (Tamilrockers) ने इसे ऑनलाइन लीक कर दिया है।
शाहरुख खान की फिल्म ज़ीरो को भारत भर में 4380 स्क्रीन्स पर रिलीज़ किया गया है। इसके अलावा भारत से बाहर इस फिल्म को 1585 स्क्रीन्स पर रिलीज़ किया गया है। कुछ क्रिटिक्स का मानना है कि फिल्म पहले दिन 30 से 35 करोड़ की कमाई कर सकती है। इससे पहले राजकुमार हिरानी और रणबीर कपूर की फिल्म संजू ने अपनी रिलीज के पहले दिन 34.75 करोड़ की कमाई की थी। माना जा रहा है कि जीरो, संजू का रिकॉर्ड तोड़ सकती है।
इससे पहले शाहरुख खान की फिल्म 'जब हैरी मेट सेजल' आई थी। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी। ऐसे में अब इस फिल्म से सबको खास उम्मीदें हैं। बताते चलें, फिल्म जब हैरी मेट सेजल ने उस वक्त भारत में कुल कमाई 64 करोड़ 33 लाख रुपए की थी। वहीं फिल्म रईस ने 100 करोड़ के क्लब में एंट्री मारी थी। फिल्म का टोटल कलेक्शन था-137 करोड़ 51 लाख रुपए।
हालांकि अनुमान लगाया गया था कि फिल्म 25-27 करोड़ रुपए कमाएगी।जौहर ने कहा था, ”शुक्रवार नॉन हॉली-डे होने के बावजूद फिल्म ‘जीरो’ को लेकर ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि फिल्म ओपनिंग डे पर 25-27 करोड़ रुपए की कमाई कर सकती है।
इंडियन एक्सप्रेस.कॉम से बातचीत में ट्रेड एनालिस्ट गिरिश जौहर ने पहले ही कहा था, ”जीरो ने लोगों के बीच गजब का उत्साह बनाया है। फिल्म को लोगों को बेसब्री से इंतजार भी था। फिल्म के ट्रेलर रिलीज और गानों के अलावा फिल्म का बखूबी प्रचार किया गया है।”
दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी भी शाहरुख की इस फिल्म में कैमियों के रूप में नज़र आईं हैं। वे इस फिल्म में महज 30 सेकेंड्स के लिए दिखाई देती हैं। इसके अलावा फिल्म में आलिया भट्ट , रानी मुखर्जी, दीपिका पादुकोण और काजोल भी दिखाई दीं।
तरण आदर्श ने फिल्म को बताया असफल
बता दें, शाहरुख खान के फैन्स को तो फिल्म पसंद आई है। लेकिन तरण आदर्श के रिव्यू में ये बात नहीं छलकी। ट्रेड एनेलिस्ट तरण ने फिल्म को डेढ़ स्टार्स दिए। साथ ही वन वर्ड रिव्यू में फिल्म को FIASCO यानी असफल बताया....
फिल्म जीरो ने अपने ओपनिंग डे पर कितना कलेक्शन कियै है, इस बारे में ट्रेड एनेलिस्ट तरण आदर्श ने एक पोस्ट किया है.
‘जीरो’ की कहानी की बात करें तो फिल्म में अनुष्का शर्मा, कैटरीना कैफ और शाहरुख खान के बीच के ट्रायएंगल को दिखाया गया है। करीब 200 करोड़ रुपए के बजट से तैयार फिल्म को लेकर लोगों का कहना है कि ‘जीरो’ बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित होगी।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शाहरुख खान की ‘जीरो’ को देखने के लिए सिनेमाघरों में फैन्स की भीड़ जुटी है। कहा जा रहा है कि फिल्म के सुबह के शोज में अच्छी बुकिंग देखने को मिली है। क्रिसमस वीक के चलते भी माना जा रहा है कि शाहरुख खान की फिल्म ‘जीरो’ को बॉक्स ऑफिस पर फायदा मिलेगा।
आनंद एल राय के निर्देशन में बनी फिल्म ‘जीरो’ को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि ओपनिंग डे पर 25 से 27 करोड़ रुपए की कमाई कर सकती है।
फिल्म के प्रति शाहरुख खान के फैन्स का जबरदस्त रिएक्शन देखने को मिल रहा है। ऐसे में माना जा रहा है ओपनिंग डे पर फिल्म बेहतरीन कमाई कर सकती है।
फिल्म को करीब 3500 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है। माना जा रहा है कि शाहरुख खान की फिल्म शानदार प्रदर्शन करेगी क्योंकि फिल्म के किरदार 'बउआ' ने घर-घर अपनी पहुंच बना ली है।