शाहरुख खान की फिल्म ज़ीरो के ट्रेलर को रिलीज़ हुए 24 घंटे ही हुए हैं और अभी से ही उनके लिए अच्छे दिनों की शुरूआत हो चुकी है। दरअसल शाहरुख की इस फिल्म के ट्रेलर को उन्होंने अपने जन्मदिन पर काफी तामझाम के बाद रिलीज़ किया था। ट्रेलर रिलीज़ होने के साथ ही जबरदस्त तरीके से वायरल होने लगा था। आनंद एल राय का निर्देशन, कैटरीना का शानदार अंदाज़ और अनुष्का और शाहरुख की केमिस्ट्री ने इस ट्रेलर को लोगों के बीच लोकप्रिय बना दिया और अपनी रिलीज़ के एक ही दिन में इस ट्रेलर ने रिकॉर्ड तोड़ दिए।
शाहरुख खान ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट के मुताबिक, 24 घंटे के अंदर ज़ीरो के ट्रेलर को 54 मिलियन यानि 5 करोड़ 40 लाख लोग देख चुके हैं जो किसी भी भारतीय फिल्म के लिए एक रिकॉर्ड है। इसके अलावा फिल्म, यूट्यूब पर सबसे जल्दी 1 मिलियन लाइक्स भी बटोरने में कामयाब रही है। शाहरुख की फिल्म का ये ट्रेलर ट्विटर पर दुनिया भर में ट्रेंड भी कर रहा था। इस तस्वीर में ये भी लिखा था कि ‘किसे पता था कि इतने सारे ज़ीरो इतनी जल्दी हमारे पीछे लग जाएंगे।’
डायरेक्टर आनंद एल राय के निर्देशन में बनी फिल्म ‘जीरो’ में शाहरुख खान ने बौने शख़्स का रोल अदा किया है। फिल्म में अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ भी लीड भूमिका में हैं। फिल्म में कैटरीना कैफ एक सुपरस्टार की भूमिका निभा रही हैं जिसे शराब की लत है वहीं अनुष्का शर्मा एक ऐसी लड़की के किरदार में हैं जिसे सेरेब्रल पाल्सी नाम की गंभीर बीमारी है और वो अपनी व्हीलचेयर से उठ नहीं सकती है। मेरठ के शाहरुख एक अधेड़ उम्र के बौने इंसान के किरदार में हैं जो अपने लिए एक अदद प्रेमिका ढूंढ रहे हैं। अनुष्का में उन्हें अपना प्यार नज़र आने लगती है लेकिन परिस्थितियां कुछ ऐसी बनती हैं कि मेरठ का ये बौना शख़्स बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत अदाकारा कैटरीना के साथ घूमने फिरने लगता है। फिल्म के अंत में धरती को छोड़ता एक स्पेसशिप, फिल्म का एक महत्वपूर्ण प्लॉट माना जा रहा है। गौरतलब है कि फिल्म की टीम ने नासा में भी शूटिंग की थी।
