Zero Box Office Collection Day 7: सुपरस्टार शाहरुख खान, कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा स्टारर ‘जीरो’ दर्शकों को कुछ खासा पसंद नहीं आई है। हालांकि शाहरुख के फैन्स को फिल्म अच्छी लगी है। ऐसे में इस फिल्म को लेकर दर्शक बंटे नजर आए। क्रिटिक्स के भी रिएक्शन फिल्म को लेकर कुछ खास अच्छे नहीं देखने को मिले। 21 दिसंबर को रिलीज हुई शाहरुख खान की फिल्म जीरो ने अब तक कुल कलेक्शन 81.32 करोड़ रुपए का कर लिया है। ऐसे में फिल्ममेकर्स को जीरो से जितनी उम्मीद थी, फिल्म उन उम्मीदों पर खरी नहीं उतर सकी। बता दें इससे पहले शाहरुख खान की आखिरी बार 2017 में फिल्म ‘जब हैरी मेट सेजल’ रिलीज हुई थी। यह फिल्म भी दर्शकों के बीच कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी।  इस हफ्ते यानी 28 दिसंबर को शाहरुख खान की फिल्म के आगे रणवीर सिंह की फिल्म सिंबा आ चुकी है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि फिल्म जीरो के दर्शक अब सिंबा देखने के लिए उतावले हैं ऐसे में जीरो के हाथ से कमाई के मौके छूट सकते हैं।

 

Live Blog

Highlights

    16:14 (IST)28 Dec 2018
    सिंबा से रणवीर बन गए सुपरस्टार

    सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म जीरो के आगे रणवीर सिंह की सिंबा खड़ी है। इस हफ्ते 28 दिसंबर को रिलीज हुई सिंबा को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। ऐसे में फैन्स कह रहे हैं कि रणवीर सिंह इस जनरेशन के सुपरस्टार हैं।

    15:41 (IST)28 Dec 2018
    शाहरुख खान की फिल्म ने कमाए इतने...

    रोहित जैसवाल ने जीरो को  लेकर किया ट्वीट..

    14:34 (IST)28 Dec 2018
    SRK की फिल्म को बताया गया DISAPPOINTING, रिव्यू में मिले डेढ़ स्टार

    बता दें, शाहरुख खान के फैन्स को तो फिल्म पसंद आई है। लेकिन तरण आदर्श के रिव्यू में ये बात नहीं छलकी। ट्रेड एनेलिस्ट तरण ने फिल्म को डेढ़ स्टार्स दिए। साथ ही वन वर्ड रिव्यू में फिल्म को FIASCO यानी असफल बताया....

    14:06 (IST)28 Dec 2018
    माना जा रहा था कि जीरो तोड़ देगी रणबीर कपूर की फिल्म संजू का रिकॉर्ड...

    शाहरुख खान की फिल्म ज़ीरो को भारत भर में 4380 स्क्रीन्स पर रिलीज़ किया गया। इसके अलावा भारत से बाहर इस फिल्म को 1585 स्क्रीन्स पर रिलीज़ किया गया। कुछ क्रिटिक्स ने कयास लगाए कि फिल्म पहले दिन 30 से 35 करोड़ की कमाई कर सकती है। इससे पहले राजकुमार हिरानी और रणबीर कपूर की फिल्म संजू ने अपनी रिलीज के पहले दिन 34.75 करोड़ की कमाई की थी। माना जा रहा था कि जीरो, संजू का रिकॉर्ड तोड़ सकती है।

    13:20 (IST)28 Dec 2018
    केमियो सरप्राइज के लिए बोले दर्शक...

    फिल्म में अजय देवगन 'सिंघम' वाले अवतार में नजर आते हैं। दरअसल, अजय फिल्म में केमियो कर रहे हैं। ऐसे में दर्शकों का कहना है कि फिल्म सिंबा में इन सब की जरूरत नहीं थी। ये सब काम नहीं आता। बता दें, इससे पहले शाहरुख खान की फिल्म जीरो रिलीज हुई जिसमें ढेरों केमियो रोल दिखाए गए। जीरो में सलमान खान, जूही चावला, करिश्मा कपूर और श्रीदेवी नजर आई थीं। ऐसे में फैन्स ने कहा कि ये सब काम नहीं आता।

    13:11 (IST)28 Dec 2018
    200 करोड़ में बनी है शाहरुख खान की फिल्म...

    200 करोड़ के बजट में बनी शाहरुख की ये फिल्म करीब 3500 स्क्रीन्स पर रिलीज की गई। 

    13:08 (IST)28 Dec 2018
    इतना बिजनेस कर चुकी है ZERO

    तरण आदर्श ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक पोस्ट किया, इस पोस्ट में तरण ने फिल्म जीरो की कमाई के आंकड़े शेयर किए...

     

    12:51 (IST)28 Dec 2018
    तमिलरॉकर्स से पहले सोशल मीडिया पर लीक हुई जीरो....

    शाहरुख की फिल्म को तमिलरॉकर्स ने लीक कर दिया था। बता दें कि तमिलरॉकर्स (Tamilrockers) से पहले फिल्म को सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर लीक किया जा चुका है। दरअसल फिल्म के कुछ सीन को फेक ट्विटर अकाउंट्स से साझा किया गया था। जिसमें शाहरुख खान की एंट्री लेकर क्लाइमेक्स तक के सीन शामिल थे।

    12:42 (IST)28 Dec 2018
    ZERO की पहले दिन की कमाई ने किया निराश...

    पहले दिन की कमाई के मामले में शाहरुख खान की 'Zero' रजनीकांत की '2.0' को भी पीछे नहीं छोड़ सकी है।

    11:46 (IST)28 Dec 2018
    जानिए क्या बोलीं मलाला...

    जानिए क्या बोलीं मलाला...

    11:42 (IST)28 Dec 2018
    मलाला यूसुफजई ने की 'जीरो' की तारीफ

    नोबेल पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई ने बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म 'जीरो' में उनके अभिनय की प्रशंसा की है। मलाना ने फिल्म देखने के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो संदेश साझा कर कहा, 'हैलो शाहरुख खान, आपकी फिल्म देखने का अनुभव अच्छा रहा। यह बहुत मनोरंजक था और मेरे पूरे परिवार ने इसे पसंद किया।'

    11:42 (IST)28 Dec 2018
    मलाला यूसुफजई ने की 'जीरो' की तारीफ

    नोबेल पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई ने बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म 'जीरो' में उनके अभिनय की प्रशंसा की है। मलाना ने फिल्म देखने के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो संदेश साझा कर कहा, 'हैलो शाहरुख खान, आपकी फिल्म देखने का अनुभव अच्छा रहा। यह बहुत मनोरंजक था और मेरे पूरे परिवार ने इसे पसंद किया।'

    11:26 (IST)28 Dec 2018
    शाहरुख खान है बॉलीवुड के किंग खान, रणवीर सिंह के लिए ये बोले फैन्स....

    रणवीर सिंह के फैन्स रणवीर को अब अगले बॉलीवुड किंग के तौर पर देख रहे हैं। ज्ञात हो शाहरुख खान बॉलीवुड के किंग कहे जाते हैं। लेकिन एसआरके की फिल्म जीरो ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं करके दिखाया। वहीं रणवीर की फिल्म का जादू फैन्स पर चल पड़ा है।

    11:15 (IST)28 Dec 2018
    शाहरुख की 'जीरो' के बाद रणवीर सिंह की 'सिंबा' भी हुई लीक

    खबर आई थी कि शाहरुख खान की फिल्म जीरो ऑनलाइन लीक हो गई है। शाहरुख खान की फिल्म को तमिल रॉकर्स ने लीक कर दिया है। ऐसे में हाल ही में रिलीज हुई रणवीर सिंह की फिल्म को भी ऑनलाइन लीक कर दिया गया है।  

    11:08 (IST)28 Dec 2018
    शाहरुख की फिल्म को लेकर फैन्स ने दिए कई रिएक्शन..

    शाहरुख की फिल्म को लेकर फैन्स ने कई तरह के रिएक्शन दिए। एक दर्शक ने लिखा- मेरी बहन जीरो को देखने जाने के लिए बार-बार बोल रही थी। पहले मैंने मना कर दिया था हालांकि बाद में मैं तैयार हो गया। शायद शाहरुख खान की यह आखिरी फिल्म को सकती है।

    10:59 (IST)28 Dec 2018
    सिनेमाघरों की टिकट खिड़की पर जीरो और सिंबा की लड़ाई जारी!

    अब रणवीर की सिंबा और शाहरुख की जीरो के बीच सिनेमाघरों की टिकट खिड़की पर जंग जारी है।

    10:58 (IST)28 Dec 2018
    जीरो और KGF के बीच था कड़ा मुकाबला...

    ‘जीरो’ में शाहरुख खान के अलावा कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा लीड भूमिका में हैं जबकि ‘केजीएफ’ में यश के अलावा श्रीनिधि शेट्टी अहम किरदार अदा कर रही हैं।

    10:48 (IST)28 Dec 2018
    ZERO से कम था 'केजीएफ’ का बजट, हुई शाहरुख की फिल्म से अच्छी कमाई....

    वहीं डायरेक्टर प्रशांत नील की फिल्म ‘केजीएफ’ का बजट 50 करोड़ रुपए बताया जाता है। कन्नड़ फिल्म ‘केजीएफ’ को हिंदी भाषा के अलावा तमिल, तेलुगू और मलयालम भाषा में भी रिलीज किया गया है।

    10:46 (IST)28 Dec 2018
    आनंद एल रॉय के निर्देशन में बनी फिल्म ‘जीरो’ का बजट है इतना..

    आनंद एल रॉय के निर्देशन में बनी फिल्म ‘जीरो’ का बजट 200 करोड़ रुपए बताया जाता है। फिल्म को लेकर ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार ओपनिंग कर लोगों का दिल जीत लेगी।

    10:37 (IST)28 Dec 2018
    शाहरुख की फिल्म से ज्यादा ये साउथ इंडियन फिल्म की गई पसंद!

    शाहरुख खान की ‘जीरो’ को क्रिटिक्स के निगेटिव कमेंट्स मिले तो वहीं यश की ‘केजीएफ’ की तारीफ फिल्म समीक्षकों के अलावा दर्शकों  ने भी की। दोनों फिल्मों की कमाई में जितना अंतर बॉक्स ऑफिस पर आ रहा है, उससे कहीं ज्यादा अंतर दोनों फिल्मों के बजट में हैं।

    10:36 (IST)28 Dec 2018
    शाहरुख की फिल्म के साथ रिलीज हुई थी KGF...

    21 दिसंबर को सिनेमाघरों में शाहरुख खान की ‘जीरो’ और साउथ सुपरस्टार यश की कन्नड़ फिल्म ‘केजीएफ’ रिलीज हुई थी। शाहरुख खान की ‘जीरो’ जहां बॉक्स ऑफिस पर धीमी रफ्तार से कमाई कर रही है तो वहीं केजीएफ का शानदार प्रदर्शन जारी है।

    10:16 (IST)28 Dec 2018
    सिंबा और जीरो में कड़ा मुकाबला!

    अब सिंबा के आने से जीरो की कमाई पर असर पड़ सकता है। वजह है कि नई रिलीज की तरफ फैन्स आकर्षित हो सकते हैं, सिंबा की स्टार कास्ट से प्रभावित होकर जीरो को मिस कर सकते हैं। इसके अलावा शाहरुख खान की फिल्म के निगेटिव रिव्यू सामने आने के चलते भी लोग इसे मिस कर सकते हैं और रोहित की फिल्म को मौका दे सकते हैं। 

    10:14 (IST)28 Dec 2018
    भारत में फिल्म ZERO ने की टोटल इतनी कमाई....

    सोमवार को फिल्म ने 9 करोड़ 50 लाख रुपए का बिजनेस किया। इस हिसाब से भारत में जीरो की कुल कमाई 81 करोड़ हुए से ज्यादा की हो गई है।

    10:13 (IST)28 Dec 2018
    वीकेंड के बाद वीक डेज में जीरो की कमाई के आंकड़ों में आई गिरावट

    रविवार को फिल्म ने 20 करोड़ 71 लाख रुपए की कमाई की। वीकेंड के बाद वीक डेज में जीरो की कमाई के आंकड़ों में गिरावट देखने को मिली।

    10:06 (IST)28 Dec 2018
    ओपनिंग डे पर हुई जितनी कमाई, दूसरे दिन और धीमा हुआ कलेक्शन....

    शाहरुख, कैटरीना और अनुष्का की फिल्म ने दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर 18 करोड़ 22 लाख रुपए का बिजनेस किया था। ओपनिंग डे से कम कमाई होने से फैन्स को काफी निराशा हाथ लगी। 

    10:04 (IST)28 Dec 2018
    शाहरुख खान की फिल्म से थी उम्मीदें, ओपनिंग डे पर मचाएगी धमाल लेकिन....

    शाहरुख खान की फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर 20 करोड़ 14 लाख रुपए कमाए थे। हालांकि उम्मीद जताई जा रही थी कि ये फिल्म ओपनिंग डे पर 23 से 27 करोड़ रुपए कमा लेगी। लेकिन ऐसा हुआ नहीं।

    09:57 (IST)28 Dec 2018
    'सिंबा' की वजह से 'जीरो' के कलेक्शन पर पड़ सकता है फर्क!

    शाहरुख खान की फिल्म के आगे रिलीज हुई रणवीर सिंह की सिंबा शाहरुख की फिल्म के आगे रोड़ा बन सकती है। कमाई के मामले में पहले ही जीरो कुछ अच्छा प्रदर्शन  नहीं कर रही थी। ऐसे में माना जा रहा है कि रणवीर की फिल्म रिलीज होने के बाद शाहरुख की फिल्म जीरो के कलेक्शन में फर्क पड़ सकता है।

    09:53 (IST)28 Dec 2018
    फिल्म जीरो को मिली मिली जुली प्रतिक्रिया...

    पब्लिक के साथ-साथ क्रिटिक्स रिव्यूज भी कुछ खास लुभावने नहीं थे। वहीं सेलेब्स  ने शाहरुख की फिल्म को एंटरटेनिंग बनाता। फिल्म मेकर करण जौहर ने जीरो को अच्छी फिल्म कहा।

    09:51 (IST)28 Dec 2018
    फैन्स को पसंद आई फिल्म, लेकिन अन्य दर्शकों को नहीं भायी 'जीरो'

    शाहरुख खान की फिल्म 'जीरो' 21 दिसंबर को रिलीज हुई। क्रिसमस हफ्ते में रिलीज होने के चलते शाहरुख खान की फिल्म को ऑडियंस का अच्छा रिस्पॉन्स मिला। वहीं शाहरुख फैन्स को तो फिल्म खूब पसंद आई है। ठीक इसके विपरीत अन्य दर्शकों को फिल्म कुछ खास नहीं भायी।