Zero Box Office Collection Day 6: शाहरुख खान को ‘जीरो’ से पहले आखिरी बार 2017 में रिलीज हुई ‘जब हैरी मेट सेजल’ में देखा गया था। शाहरुख खान की यह फिल्म दर्शकों का दिल जीतने में नाकामयाब रही थी। अब ‘जीरो’ ने 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। इस फिल्म को भी क्रिटिक्स का अच्छा रिस्पांस नहीं मिला। फिल्म के मेकर्स को जीरो से जितनी उम्मीद थी, फिल्म उन उम्मीदों पर खरी नहीं उतर सकी। रिलीज के छठें दिन के बाद फिल्म का अबतक का कुल कलेक्शन 81 करोड़ 32 लाख रुपए हुआ है।
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने एक ट्वीट में लिखा- फिल्म जीरो की कमाई में बढ़ोत्तरी हुई है। फिल्म को क्रिसमस की छुट्टी का फायदा मिला है। कमाई के लिहाज से फिल्म की रिलीज का छठवां और सातवां दिन महत्वपूर्ण है। फिल्म ने शुक्रवार को 20 करोड़ 14 लाख रुपए से बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग की थी। शनिवार को फिल्म ने 18 करोड़ 22 लाख रुपए का बिजनेस किया। रविवार को फिल्म ने 20 करोड़ 71 लाख रुपए की कमाई की। वीकेंड के बाद वीक डेज में जीरो की कमाई के आंकड़ों में गिरावट देखने को मिली। सोमवार को फिल्म ने 9 करोड़ 50 लाख रुपए का बिजनेस किया। इस हिसाब से भारत में जीरो की कुल कमाई 81 करोड़ हुए से ज्यादा की हो गई है।
‘जीरो’ ने अपने पहले वीकेंड में 59 करोड़ 7 लाख रुपए की कमाई की थी। पहले दिन की कमाई 20 करोड़ 14 लाख के बाद फिल्म की कमाई में जबरदस्त असर देखने को मिला। जिसके पीछे कारण निगेटिव कमेंट्स और माउथ पब्लिसिटी बताया जा रहा है। इंडियन एक्सप्रेस.कॉम से कैटरीना कैफ ने बातचीत में कहा था, ”आनंद एल राय उन चुनिंदा निर्देशकों में है जिनकी मैंने सभी फिल्में देखी हैं। मैं उनके साथ पहली फिल्म से ही टच में हूं। उनका अपनी फिल्मों के साथ एक भावात्मक लगाव होता है और उनकी फिल्मों में महिला का कैरेक्टर भी काफी मजबूत होता है।”
इस साल आमिर खान की फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान और सलमान खान की रेस-3 और शाहरुख खान की फिल्म जीरो को दर्शकों ने नकार दिया। फिल्म को लेकर अब लोग तीनों ही खान को सोशल मीडिया पर ट्रोल कर रहे हैं।
शाहरुख खान की जीरो को दर्शक नहीं मिल रहे हैं। यही कारण है कि कई सिनेमाघरों में फिल्म के शोज को कम कर दिया गया है।
रिलीज के सातवें दिन शाहरुख खान की फिल्म जीरो के सभी शोज में जहां केवल 5-7 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है तो वहीं केजीएफ में 15-16 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली है।
सलमान खान की फिल्म जीरो बॉक्स ऑफिस पर मेकर्स की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर सकी है। ऐसे में किंग खान के फैन्स उनकी एक प्रेरणादायक स्पीच की क्लिप वायरल कर रहे हैं, जिसमें शाहरुख खान हार से न भागने की बात कह रहे हैं।
ताजा मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो केजीएफ के डिस्ट्रीब्यूशन राइट्स केवल 6-7 करोड़ रुपए में बिके हैं, जबकि फिल्म ने 6 दिनों में 70 करोड़ रुपए के आसपास कमाई कर ली है। वहीं जीरो के राइट्स 180 करोड़ रुपए में बिके हैं और फिल्म ने केवल 100 करोड़ रुपए की कमाई की है।
कल यानि शुक्रवार को सिनेमाघरों में रणवीर सिंह स्टारर फिल्म सिंबा रिलीज होने वाली है। ऐसे में माना जा रहा है कि शाहरुख खान की जीरो को रणवीर सिंह की फिल्म कड़ी टक्कर दे सकती है।
एक ट्विटर यूजर ने लिखा- शाहरुख खान की दिलवाले फ्लॉप, फैन फ्लॉप, रईस फ्लॉप और जब हेरी मेट सेजल फ्लॉप और अब जीरो भी फ्लॉप। लोग आपकी इस शानदार परफॉर्मेंस के लिए हमेशा याद करेंगे।
शाहरुख खान की एक फीमेल फैन ने लिखा- हां, शाहरुख खान हम आपसे बहुत प्यार करते हैं। शुक्रिया हम सभी को क्रिसमस गिफ्ट देने के लिए, जीरो ने हमें जीने के लिए नए मायने दिए हैं। शुक्रिया शाहरुख खान।
शाहरुख खान की फिल्म जीरो को लेकर एक ट्विटर यूजर ने लिखा कि असली फैन तो वही है जो सिर्फ सलमान खान का कैमियो देखने के लिए फिल्म को देखने जा रहा है।
शाहरुख खान की जीरो बॉक्स ऑफिस पर धीमी रफ्तार से 100 करोड़ क्लब की ओर बढ़ रही है तो वहीं दूसरी फैन्स फिल्म को एक बार नहीं बल्कि कई बार फिल्म देखने के लिए सिनेमाघरों का रुख कर रहे हैं। जानिए किस हीरो ने वर्ल्डवाइड मारी है 100 करोड़ के क्लब में एंट्री-