बॉलीवुड एक्ट्रेस जरीन खान पिछले लंबे वक्त फिल्मों से गायब हैं। हाल ही में जरीन ने एक इंटरव्यू में अपने पुराने दिनों को याद करते हुए बताया कि, ‘एक ऐसी रात थी जिसने हमारे जीवन को पूरी तरह से बदल कर रख दिया। एक शाम मेरे पिताजी हम सबको छोड़कर चले गए थे। उस वक्त ना ही हमारे पास पैसे थे और न ही विरासत में मिली कोई संपत्ति थी। उस रात हमारा पूरा परिवार एक साथ बैठा हुआ था और अचानक मेरी मां पूरी तरह से टूट गई। मैंने उन्हें समझाने की कोशिश की और उनसे कहा कि उन्हें चिंता करने की ज़रूरत नहीं है, मैं सबका ध्यान रखूंगी। उस वक्त ये मैनें बोल तो दिया था लेकिन तब मेरा वजन 100 किलो से ज्यादा था और मैं ये भी नहीं जानती थी कि मुझे क्या करना है।’
जरीन खान ने पिंकविला को दिए इंटरव्यू में आगे कहा, ‘फिर, मैंने एक कॉल सेंटर में नौकरी शुरू की। मेरी बहन उस समय पढ़ रही थी और मैंने भी 12 वीं बस पूरी ही की थी। मैं एयरलाइंस में नौकरी करना चाहती थी। इस वजह से मैंने अपना 52 किलो से ज्यादा वजन कम किया। इतना वजन कम करना लगभग अपने शरीर से एक व्यक्ति को निकाल देने की बराबर होता है। धीरे-धीरे कर के हमारे हालात बदलने लगे और मुझे खुशी है कि आज, मेरी मां को लगता है कि हम उस मुश्किल वक्त से दूर निकल आए हैं।’
गौरतलब है कि कुछ वक्त पहले सोशल मीडिया पर जरीन खान को बॉडी शेमिंग के लिए ट्रोल किया जा रहा था। दरअसल जरीन ने अपनी एक फोटो शेयर की थी। जिसके बाद उनके पेट पर स्ट्रेच मार्क्स देखे गए थे, जिसे लेकर उन्हें कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर ट्रोल करना शुरू कर दिया। जिसके बाद जरीन खान ने ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब देते हुए बताया था, कि उन्होंने अपना 50 किलो से ज्यादा वजन कम किया है और यदि कोई व्यक्ति नैचुरल तरीके से अपना वजन कम करता है, तो स्ट्रैच मार्क्स आना सामान्य सी बात है।
बता दें की एक्ट्रेस जरीन खान ने साल 2008 में बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के अपोजिट फिल्म ‘वीर’ से अपने फिल्मी सफर की शुरुआत की थी। हालांकि सलमान के साथ उनकी डेब्यू फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी। जिसके बाद जरीन हेट स्टोरी 3, रेडी जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। जरीन को सलमान के फैमिली फ्रेंड्स में गिना जाता है।
