हाल ही खबर आयी थी कि अभिनेता ऋतिक रोशन से तलाक लेने के बाद उनकी पत्नी सुजैन खान अब दूसरी शादी करने की प्लानिंग में हैं। लेकिन हाल ही सुजैन की मां जरीन खान ने इस तरह की सभी खबरों को खारिज कर वेबुनियाद करार दिया।

जरीन के मुताबिक सुजैन की जिंदगी में फिलहाल कोई भी ऐसा शख्स नहीं है जिसके साथ वे अपनी दूसरी शादी रचाने की सोचें। गौरतलब है कि पिछले दिनों खबरें आ रही थी कि सुजैन खान अभिनेता अर्जुन रामपाल से शादी करने जा रही हैं।

क्या होगा ऋतिक का Reaction, जब उनके करीबी दोस्त से ही शादी करेंगी सुजैन! 

जरीन ने सुजैन की दूसरी शादी की खबरों का खंडन करते हुए कहा कि इस तरह की खबरों में कोई भी सच्चाई नहीं है कि मेरी बेटी शादी कर रही है। उनकी जिंदगी में कोई भी आदमी नहीं हैं।

हम नहीं जानते कि इस तरह की अफवाहें कहां से आयी हैं और कौन फैला रहा है? उन्होंने कहा कि फिलहाल हम ऐसी कंडीशन में हैं, जहां हां या न नहीं कह सकते। फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े रहना बड़े दुख की बात है।

हम कुछ और कहना चाहते हैं, लेकिन मतलब कुछ और निकल जाता है इसलिए चुप रहने में ही भलाई है। उन्होंने कहा कि सुजैन बहुत मेहनती है और वह अपनी जिंदगी में खुश हैं। वह अकेले ही दोनों बच्चों की देखभाल कर रही हैं।

2000 में ऋतिक और सुजैन ने एक दूसरे का दामन थामा और वैवाहिक बंधन में हमेशा के लिए बंध गए थे। लेकिन 14 साल बाद पिछले साल नवंबर में दोनों ने आपसी सहमति से तलाक ले लिया। इन दोनों के ऋहान और ऋदान बेटे हैं, जिनकी देखभाल सुजैन ही कर रही हैं।