अभिनेत्री जरीन खान ने फिल्म ‘डिवाइन लवर्स’ में काम नहीं करने संबंधित खबरों को अफवाह करार दिया है और कहा है कि वह फिल्म में इरफान खान के साथ काम करने को लेकर उत्साहित हैं। साल की शुरुआत में निर्देशक साई कबीर ने पुष्टि की थी कि फिल्म में कंगना रनौत की जगह अब ‘हेट स्टोरी 3’ की स्टार ने ली है। हाल ही में, ऐसी खबरें आई थीं कि जरीन ने फिल्म छोड़ दी है।

जब इस बारे में जरीन से पूछा गया, तब उन्होंने कहा, ‘मैं नहीं जानती मेरे बारे में यह खबर कहां से आई। एक समारोह में किसी ने इस बारे में मुझसे पूछने की कोशिश की थी और मैंने कहा था कि मैं इस संबंध में बाद में बात करूंगी, इस पर बात करने का यह अवसर नहीं है। फिर यह खबर आई कि वह इस फिल्म में काम नहीं कर रही हैं। यहां तक कि मैंने कभी यह भी नहीं कहा था कि मैं फिल्म में काम कर रही हूं। निर्देशक ने कहा था कि मैं इस फिल्म में काम कर रही हूं।’ ‘डिवाइन लवर्स’ में 29 वर्षीय अभिनेत्री पहली बार इरफान खान के साथ नजर आएंगी।

जरीन खान हालही में ‘प्यार मांगा है तुम्ही से’ गाने के नए वर्जन में अली फजल के साथ नजर आई थीं। गाने के वीडियो में अली और जरीन की अच्छी कैमेस्ट्री देखने को मिली। ऑरिजिनली इस गाने को किशोर कुमार ने गाया था और म्यूजिक बप्पी लहरी ने दिया था। यह गाना सचिन और बिंदिया गोस्वामी पर फिल्माया गया था। गाने के नए वर्जन को अरमान मलिक और नीति मोहन ने गाया है।

Read Also: ‘प्यार मांगा है तुम्ही से’ गाने के नए वर्जन में नजर आए अली फजल और जरीन खान के इंटिमेट सीन, देखें VIDEO

‘प्यार मांगा है तुम्ही से’ गाने के नए वर्जन में एक्ट्रेस जरीन खान और अली फजल इंटिमेट सीन करते नजर आए हैं। गाने के वीडियो में अली और जरीन की अच्छी कैमेस्ट्री देखने को मिली। ऑरिजिनली इस गाने को किशोर कुमार ने गाया था और म्यूजिक बप्पी लहरी ने दिया था। यह गाना सचिन और बिंदिया गोस्वामी पर फिल्माया गया था। गाने के नए वर्जन को अरमान मलिक और नीति मोहन ने गाया है।
गाने का नया वर्जन टी सीरिज ने लॉन्च किया है। वीडियो में अली और जरीन के कई इंटिमेट सीन भी देखने को मिले।

 

 

जरीन का कहना है कि इंटिमेट सीन की शूटिंग करना कोई मजाक नहीं है। सेट पर कई सारे लोग आपको देख रहे होते हैं।
जरीन ने बताया, ‘जब आप दर्शक के तौर पर देखते हैं तो यह अलग फील देगा, लेकिन जब आप शूटिंग कर रहे होते हैं तो यह मजाक नहीं है क्योंकि उस वक्त आपको सेट पर बहुत सारे लोग देख रहे होते हैं।’

 

अली का भी यही मानना है कि इंटिमेट सीन शूट करना आसान नहीं है। अली का कहना है, ‘ये चीजें कोरियोग्राफ की हुई होती हैं। आप अपने आप से कुछ भी नहीं कर सकते। इंटिमेट सीन की शूटिंग सबसे कठिन होती है।’

 

अली ने बताया कि सबसे यादाश्त वाला सीन वह था जब जरीन ने मुझे पहली बार गाने में किस किया। उस वक्त वह शर्मा रही थीं, लेकिन मैं नहीं शर्माया रहा था।

 

साथ ही जरीन खान का कहना है कि वह सिंगर बनना चाहती थी। हेट स्टोरी 3 की एक्ट्रेस जरीन को उम्मीद है कि भविष्य में लोग उसे गाना गाने का मौका देंगे।

 

जरीन ने बताया, ‘यह बहुत घिसा पिटा लगेगा लेकिन जब मैं छोटी थी तो एक्ट्रेस नहीं बनना चाहती थी, मैं सिंगर बनना चाहती थी। मुझे उम्मीद है को लोग मुझसे गाना गवाने के लिए मिलेंगे।’

 

जरीन खान का बॉल्ड लुक हेट स्टोरी 3 में भी देखने को मिला था। इसमें करण सिंह ग्रोवर के साथ उन्होंने काम किया था।