बॉलीवुड एक्ट्रेस जरीन खान ने दर्शकों पर पार्शियैलिटी करने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि जब कोई बड़ा स्टार बोल्ड सीन करता है तो उसकी खूब तारीफ होती है। वहीं अगर कोई कम पहचाना जाना वाला चेहरा इस तरह के सीन करता है तो उसे तारीफ नहीं मिलती। हेट स्टोरी-3 में नजर आने वाली जरीन ने कहा कि लोगों का बोल्ड सीन को अलग-अलग तरह लेने का तीरका उन्हें समझ नहीं आता।
उन्होंने कहा, अगर कोई बड़ा स्टार इस तरह के (बोल्ड सीन) करता है तो सब ठीक होता है। सब तारीफ करते हैं, उनके लुक्स की तारीफ करते हैं। लेकिन वहीं अगर कोई और एक्टर बोल्ड सीन करता है तो दर्शक उसे कचरा कहता हैं, सोशल मीडिया पर ट्रॉल करते हैं। जरीन ने कहा, मुझे ये सब समझ नहीं आता, लेकिन मैं अपने साथ ऐसा होने नहीं देती। मुझे इस तरह की चीजों से कोई फर्क नहीं पड़ता। मैं यहां अपना काम करने आई हूं।
जरीन को लगता है कि दर्शकों के साथ परेशानी ये है कि वो बोल्ड सीन्स को अच्छा नहीं समझते। लेकिन जब ऐसे सीन आते हैं तो वो सबसे पहले देखते हैं। उन्होंने कहा कि यहां कई ऐसे लोग हैं जो इस तरह के सीन्स में में तरह-तरह की बुराई निकालते हैं। लेकिन सबसे पहले वो खुद ऐसे सीन देखते हैं।
बता दें कि जरीन ने सलमान खान स्टारर वीर से बॉलीवुड में एंट्री ली थी। इसके बाद उनकी हाउसफुल 2 आई। जरीन ने सलमान खान की रेडी फिल्म में एक आइटम नंबर भी किया था। वह हाल ही में हेट स्टोरी-3 में नजर आई थीं।

