क्रिकेटर युवराज सिंह और अभिनेत्री हेजल कीच ने पिछले साल जब से सगाई की है, तब से लोग यही सोच रहे हैं कि वे शादी कब करेंगे। बॉलीवुड वेबसाइट स्पॉटबाय.कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक युवराज और हेजल कीच इस साल नवंबर या दिसंबर में शादी करने वाले हैं। हालांकि, अभी शादी की डेट तय नहीं हुई है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक वे न्यू ईयर से पहले शादी के बंधन में बंध जाएंगे। युवराज सिंह ने हेजल से पिछले साल नवंबर में इंडोनेशिया में सगाई की थी।

युवराज और हेजल दोनों अपनी शादी के बारे में बोलने से नहीं चूकते। लेकिन उन्होंने अभी तक डेट और जगह नहीं बताई है। कुछ महीनों पहले दोनों ने एक इंटरव्यू में बताया था, ‘उनकी शादी दोनों हिंदू और सिख रिवाजों से होगी। उन्होंने बताया था, ‘हमने फैसले किया है कि हम लोग संगीत सेरेमनी के बाद सिख और हिंदू रिवाजों के साथ शादी करेंगे। इसके बाद रिसेप्शन पार्टी दी जाएगी।’ बताया जा रहा है कि इस शादी में दोनों के परिवार के सदस्य और खास दोस्त शामिल होंगे। साथ ही संभावना जताई जा रही है कि शादी चंडीगढ़ में होगी।

हेजल के पिता ब्रिटिश और मां मॉरिशस की रहने वाली थीं। हेजल ने बॉलीवुड में साल 2011 में सलमान खान की बॉडीगार्ड से एंट्री मारी थी। बता दें, हेजल से पहले युवराज का पहले भी कई एक्ट्रेस से नाम जुड़ चुका है। युवराज का नाम किम शर्मा और नेहा धूपिया से लेकर दीपिका पादुकोण तक नाम जुड़ा रहा है।

Read Also: Search हेजल अपनी लेडी लव हेजल कीच के साथ लंदन में छुट्टियां मना रहे हैं युवराज

Read Also: …जब सलमान-यूलिया को डांस फ्लोर पर ले गए अभिषेक बच्‍चन, हेजल संग युवराज भी खूब थिरके

मंगेतर हेजल कीच के साथ ‘नीरजा’ की स्क्रीनिंग पर पहुंचे क्रिकेटर युवराज सिंह।
सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइटराइडर्स के मुकाबले में दर्शक दीर्घा में अपने दोस्तों के साथ मंगेतर युवराज को चीयर्स करतीं हेजल कीच। (फोटो-बीसीसीआई/आईपीएल)
सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइटराइडर्स के मुकाबले में दर्शक दीर्घा में अपने दोस्तों के साथ हेजल कीच। (फोटो-बीसीसीआई/आईपीएल)
युवराज सिंह इनदिनों अपनी लेडी लव हेजल कीच के साथ लंदन में छुट्टियां मना रहे हैं
हरभजन की शादी के कुछ दिन बाद ही युवराज सिंह ने सगाई करने का एलान कर दिया। उन्‍होंने मॉडल और एक्‍ट्रेस हेजल कीच से सगाई की। हेजल युवराज के लिए लकी साबित हुई। उन्‍हें सगाई के कुछ दिन बाद ही टीम इंडिया में जगह मिल गई।