बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर चर्चा में हैं। यशराज फिल्म्स एक्टर ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ को लेकर एक फिल्म बना रहा। फिल्म को लेकर पिछले कुछ दिनों से चर्चा थी कि फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया है। लेकिन इसी दौरान यशराज फिल्म्स ने फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा कर दी है जिसके बाद फिल्म को लेकर लग रही तमाम अटकलों पर विराम लग गया है। फिलहाल फिल्म का नाम अभी तय नहीं किया गया है। टाइगर श्रॉफ इन दिनों फिल्म ‘बागी-2’ और ‘स्टूडेंड ऑफ द ईयर-2’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। वहीं अभिनेता रितिक रोशन फिल्म ‘सुपर-30’ की शूटिंग में बिजी हैं।
यशराज फिल्म्स की यह फिल्म अगले साल यानी की साल 2019 में 2 अक्टूबर को रिलीज होगी। हालांकि फिल्म का नाम अभी तक तय नहीं हो सका लेकिन फिल्म में अभिनेत्री वाणी कपूर, ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ ही नजर आने वाले हैं। इस फिल्म के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद होंगे। फिल्म में ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ गुरु की भूमिका में नजर आएंगे। यशराज फिल्म्स की यह फिल्म थ्रिलर होगी। बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ की यशराज फिल्म्स के साथ पहली बार काम कर रहे हैं। खबरों की मानें तो फिल्म की शूटिंग अगस्त से शुरु हो सकती है और साल 2019 के फरवरी तक खत्म हो जाएगी।
अभिनेता टाइगर श्रॉफ इन दिनों ‘स्टूडेंड ऑफ द ईयर-2’ को लेकर भी सुर्खियां बटोर रहे हैं। हाल ही में फिल्म का एक नया पोस्टर रिलीज हुआ था जिसमें वह बागी के लुक में नजर आ रहे थे। टाइगर श्रॉफ इन दिनों धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनने वाली फिल्म ‘स्टूडेंड ऑफ द ईयर-2’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। फिल्म का नया पोस्टर करण जौहर ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया था।