भारतीय क्रिकेट टीम के कप्‍तान महेंद्र सिंह धोनी के खिलाफ विवादित बयान देकर सुर्खियों में रहने वाले युवराज सिं‍ह के पिता और पूर्व क्रिकेटर योगराज सिंह इन दिनों फिल्‍मों में व्‍यस्‍त हैं। उन्‍होंने बताया कि इस समय उनके पास 42 फिल्‍में हैं। मिल्‍खा सिंह की बायोपिक भाग मिल्‍खा भाग में कोच की भूमिका करने के बाद से योगराज के पास फिल्‍मों की लाइन लग गई है। अंग्रेजी अखबार मिड-डे को उन्‍होंने बताया कि भाग मिल्‍खा भाग ने उनकी जिंदगी बदल दी।

उन्‍होंने कहा कि, ‘फिल्‍मों के काम करना अब सीमाओं के पार हो गया है। मैंने कभी नहीं सोचा था कि इस उम्र में भी मैं फिल्‍मों में इतना काम करूंगा। इस समय मेरे हाथ में 42 फिल्‍में हैं। एक समय मैं सुपरस्‍टार था। अब फिर से मैं काम में डूबा हुआ हूं। मेरा लक्ष्‍य ऑस्‍कर जीतना है। मैं दुनिया को याद दिलाना चाहता हूं कि मैंने सब कुछ खिलाफ होने के बाद भी यह सब किया। परिवार भी मेरे खिलाफ था।’ जीवन की उतार-चढ़ाव भरी यात्रा के बारे में उन्‍होंने बताया,’मैं हमेशा अकेला ही चला। केवल मेरे भगवान की अंगुली ही थामी जिन्‍होंने मुझे बाधाओं को पार करने में मदद की। भगवान बहुत दयालु हैं। मेरा मानना है कि जो कुछ भी हम करते हैं वह वापस जरूर लौटता है।’

Read Alsoधोनी पर फिर बरसे युवराज सिंह के पिता योगराज, कहा- निजी खुन्‍नस हो तो बताओ, टीम बर्बाद मत करो

उन्‍होंने अपने और युवराज के कॅरियर में समानताओं का जिक्र करते हुए कहा,’पिता और बेटा एक ही नाव की सवारी कर रहे हैं। दोनों को दूसरों को काफी कुछ करके दिखाना है। साथ ही खुद को भी बताना है कि हम अच्‍छे हैं।’ योगराज ने बताया कि इन दिनों वे 14-15 घंटे काम कर रहे हैं। कई महीनों से वे परिवार से नहीं मिले हैं। योगराज सिंह का क्रिकेट कॅरियर ज्‍यादा नहीं चला। उन्‍होंने भारत की आेर से छह वनडे और एक टेस्‍ट मैच जीता।