बॉलीवुड के ‘डिस्को डांसर’ मिथुन चक्रवर्ती 70 के दशक में जब एफटीआईआई से अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद मायानगरी किस्मत आजमाने पहुंचे तो एक डायरेक्टर ने यहां तक कह दिया कि अगर वे हीरो बन जाएं तो वो डायरेक्शन छोड़ देगा। नक्सलबाड़ी आंदोलन में मिथुन की सक्रियता की खबरें भी मुंबई तक उनके साथ गईं और इसको लेकर तमाम बातें कही जाती थीं। हालांकि उन्होंने इन बातों पर ध्यान नहीं दिया और चुपचाप मेहनत करते रहे। साल 1979 में आई मिथुन की फिल्म ‘सुरक्षा’ ने खूब तारीफ बटोरी। इस स्पाई थ्रिलर फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया।
किशोर कुमार ने मिथुन के लिए गाने से कर दिया इंकार: इसी साल मिथुन चक्रवर्ती की ज़िंदगी की किताब में एक और पन्ना जुड़ा, वो था योगिता बाली से उनकी शादी का। योगिता साल भर पहले ही सिंगर-एक्टर किशोर कुमार से अलग हुई थीं और 1979 में ही दोनों का तलाक हुआ।
वरिष्ठ पत्रकार और लेखक राशिद किदवई अपनी किताब ‘नेता-अभिनेता: बॉलीवुड स्टार पावर इन इंडियन पॉलिटिक्स’ में लिखते हैं कि मिथुन चक्रवर्ती और योगिता बाली की शादी से किशोर कुमार इतने ख़फ़ा हुए कि उन्होंने मिथुन के लिए गाने से इंकार कर दिया।
श्रीदेवी से शादी की आई खबर: योगिता बाली से शादी करने से पहले मिथुन चक्रवर्ती कुछ दिनों तक अभिनेत्री सारिका के साथ भी रिलेशनशिप में रहे थे। इसके अलावा मॉडल और एक्ट्रेस है हेलेना ल्यूक से भी शादी की थी, जो कुछ ही महीनों चली थी। 80 के दशक में जब मिथुन अपने करियर के पीक पर थे तभी उनकी निजी जिंदगी में भूचाल आ गया। ऐसी खबरें आईं कि उन्होंने श्रीदेवी के साथ गुपचुप शादी रचा ली है। यह भी कहा गया कि श्रीदेवी प्रेग्नेंट थी और उन्होंने शादी के लिए मिथुन पर इसी बात का दबाव बनाया।
योगिता ने की जान देने की कोशिश: राशिद किदवई लिखते हैं कि यह सब कुछ तब तक चलता रहा जब तक कि इससे परेशान होकर योगिता बाली ने अपनी जान देने की कोशिश की। इसके बाद मिथुन श्रीदेवी से पूरी तरह अलग हो गए और अपनी राहें जुदा कर ली। बाद में श्रीदेवी ने बोनी कपूर से शादी कर ली।
एक इंटरव्यू में योगिता बाली संग अपने रिलेशनशिप पर बात करते हुए मिथुन चक्रवर्ती ने कहा था, ‘मैंने गलतियां की हैं लेकिन मेरी पत्नी को मुझ पर भरोसा है। हम लोग बहुत अच्छे दोस्त हैं इसीलिए मैं कई बार अपने दोस्तों से कहता हूं कि शादीशुदा होने के बावजूद मैं बैचलर हूं’। आपको बता दें कि मिथुन और योगिता के चार बच्चे हैं- मिमोह, रिमोह, नमाशी और दिशानी।