Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: स्टार प्लस का धमाकेदार शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ इन दिनों टीवी की दुनिया में छाया हुआ है। शो में आए दिन आ रहे ट्विस्ट एंड टर्न्स ने इसे टीआरपी की रेस में भी बनाया हुआ है। हाल ही में ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में दिखाया गया कि हर्षवर्धन द्वारा बोले गए झूठ से गोयनका परिवार नाराज हो जाता है और आरोही व अभिमन्यू का रिश्ता तोड़ देता है। दूसरी ओर कैंप में हुए हादसे की तस्वीरें आरोही के हाथ लग जाती हैं, लेकिन अक्षरा और अभिमन्यू की फोटो उससे गुम हो जाती है। ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में आने वाले ट्विस्ट यहीं खत्म नहीं होते हैं।
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में दिखाया जाएगा कि बिरला परिवार की ओर से बच्चों के लिए क्रिसमस पार्टी का आयोजन होता है। जहां बिरला परिवार से सभी शामिल होते हैं तो वहीं अस्पताल के कर्मचारी होने के नाते अक्षरा और आरोही भी पार्टी में शामिल होते हैं। वहीं वंश सैंटा बनकर बिरला परिवार की क्रिसमस पार्टी में पहुंच जाता है।
पार्टी में जहां सब एक-दूसरे के साथ डांस और मस्ती कर रहे होते हैं तो वहीं आरोही अभिमन्यू और अक्षरा की तस्वीर ढूंढने में लगी होती है। आरोही को परेशान देखकर हर्ष उससे कारण पूछता है, जिसपर आरोही उसे सबकुछ बता देती है। आरोही कहती है कि वह अभिमन्यू को पाना चाहती थी, इसलिए ही उसने इतना बड़ा झूठ बोला।
इससे इतर क्रिसमस पार्टी में गोयनका परिवार की भी एंट्री होती है। मनीष गोयनका को वहां देख हर्षवर्धन उनसे हाथ जोड़कर माफी मांगते हैं और मनीष भी उन्हें माफ कर देते हैं। दोनों परिवारों के बीच सुलह हो जाती है और सभी पार्टी को एंजॉय करने लगते हैं।
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अब एक और नया मोड़ आने वाला है। शो का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें नजर आएगा कि अक्षरा कहीं गुम हो गई है। उसे ढूंढने के लिए अभिमन्यू अपनी जी-जान लगा देता है। वह गार्ड के पास जाकर भी अक्षरा के बारे में पूछता है, जहां उसे पता चलता है कि वह दोपहर में ही हॉस्पिटल से चली गई थी।
