स्टार प्लस का धमाकेदार शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ इन दिनों टीवी की दुनिया में खूब धमाल मचा रहा है। आए दिन शो में नए-नए ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिल रहे हैं, जिसने शो को लेकर लोगों में अलग ही एक्साइटमेंट बनाई हुई है। हाल ही में ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में दिखाया गया कि गोयनका परिवार और बिरला परिवार अभिमन्यू व आरोही की शादी के लिए मंदिर जाते हैं। वहां पूजा होने के बाद दोनों की शादी की रस्में शुरू हो जाती हैं। इसी सिलसिले में वंश के साथ अक्षरा बिरला हाउस पहुंचती है, जहां उसे अडोप्शन पेपर मिल जाते हैं। लेकिन शो में आने वाले ट्विस्ट यहीं खत्म नहीं होते हैं।

दरअसल, ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में गोयनका परिवार आरोही और अभिमन्यू का रिश्ता तोड़ देगा। मनीष गोयनका को मंत्री जी की तरफ से यह पता चल जाता है कि अभिमन्यू के पिता हर्ष वर्धन ने लालच में आकर शादी की तारीख को आगे बढ़ाई थी और उन लोगों से झूठ भी बोला था। इस बात से नाराज होकर अक्षू के दादा कहते हैं, “ऐसे झूठे और मक्कार लोगों के यहां हम अपनी बेटी नहीं देंगे।”

गोयनका द्वारा रिश्ता तोड़ने पर आरोही, अक्षरा पर नाराज हो जाती है और सोचने लगती है कि केवल उसी ने ही मनीष को ये बातें बताई हैं। लेकिन मनीष बीच में बात संभाल लेता है, साथ ही आरोही की जिद के लिए उसे चुप भी करा देता है। इससे इतर अब शो में आरोही की पोल भी अभिमन्यू के सामने खुल जाएगी।

दरअसल, हर्ष कैंप की कुछ तस्वीरें आरोही को देता है, जिसमें से एक फोटो ऐसी होती है, जिसमें अक्षरा और अभिमन्यू को आग से बचाते हुए दिखाई देती है। आरोही उस फोटो को छुपाने की कोशिश करती है और जल्दबाजी में वह उसे उस डिब्बे में डाल देती है, जिसमें बच्चों के तोहफे रखे होते हैं।

अस्पताल के कर्मचारी उस बॉक्स को लेकर चले जाते हैं। लेकिन आरोही उस तस्वीर को ढूंढने के लिए सभी बॉक्स को चेक करती है। ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें दिखाई दिया कि वो तस्वीर असल में अभिमन्यू के हाथ लग जाती है और उसे पता चल जाता है कि उसे आरोही ने नहीं बल्कि अक्षरा ने बचाया था।