टीवी की दुनिया में धमाल मचा रहा स्टार प्लस का शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ टीआरपी की रेस में लगातार आगे बना हुआ है। शो में आए दिन नए-नए ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं, जिसने दर्शकों को भी शो से बखूबी बांधा हुआ है। हाल ही में ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में दिखाया गया कि बिरला हॉस्पिटल में क्रिसमस पार्टी का आयोजन होता है, जहां सभी खूब मस्ती करते हैं। वहीं आरोही, अभिमन्यू और अक्षरा की कैंप वाली फोटो को ढूंढने में लगी होती है। दूसरी ओर पार्टी में गोयनका परिवार भी शामिल होता है और अभिमन्यू और आरोही के रिश्ते के लिए राजी हो जाता है।
लेकिन ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में आने वाले ट्विस्ट और टर्न्स यहीं खत्म नहीं होते हैं। शो में अब दिखाया जाएगा कि अक्षरा और अभिमन्यू की कैंप वाली तस्वीर अभि के हाथ लग जाती है। वह फोटो को खोलकर देखने ही वाला होता है कि उसकी नजर अक्षरा की ओर चली जाती है, जो कि हॉस्पिटल के जूनियर डॉक्टर से बात कर रही होती है।
अभिमन्यू डॉक्टर को डरा कर वहां से भगा देता है और अक्षरा से बातें करने लगता है। दूसरी ओर आरोही और हर्षवर्धन फोटो को लेकर परेशान हो रहे होते हैं। अगले दिन भी आरोही के दिमाग में फोटो को लेकर चिंता चल रही होती है। ऐसे में अक्षरा उससे उसकी परेशानी जानने की कोशिश करती है, लेकिन वह कुछ न कहते हुए वहां से चली जाती है।
हॉस्पिटल में एक मरीज आती है, जिसे सीढ़ियों से गिरने के कारण काफी चोट लगी होती है। उसे देख अक्षरा को अपनी मां यानी सीरत की याद आ जाती है और वह रोने लगती है। दूसरी ओर अभिमन्यू अक्षरा को खींचकर उस मरीज के पास ले जाता है और उससे गाना गाने के लिए कहता है, जिससे वह मरीज सोए ना।
अक्षरा हिम्मत बांधकर गाना गाती है और मरीज का इलाज होने के बाद चली जाती है। ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के अपकमिंग एपिसोड का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें दिखाया जाएगा कि अक्षरा हॉस्पिटल से कहीं चली जाती है। आरोही यह बात कायरव को बताती है और उसकी बात अभिमन्यू भी सुन लेता है। वह सब कुछ छोड़कर अक्षरा को ढूंढने के लिए निकल जाता है। उसे जंगलों में ढूंढते हुए वह महादेव के मंदिर पहुंचता है और अक्षरा के लिए प्रार्थना करने लगता है। इसी बीच उसे अक्षू की आवाज सुनाई देती है।