Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Serial Update:  टीवी शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ दर्शकों को काफी पसंद है। यही कारण है कि शो टीआरपी चार्ट पर लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। इस वीक शो में दर्शकों को चौंकाने वाले ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिलेंगे। मेकर्स अब शो को नए ट्रैक पर लेकर आए हैं, जिसमें नायरा के जिंदा होने का सच कार्तिक के सामने आने वाला है। कार्तिक और पूरा परिवार इस सच को जानकर देगा कैसा रिएक्शन यह देखना दिलचस्प होगा?

आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि कायरव से मिलने के लिए कार्तिक उसके स्कूल ही पहुंच जाता है। कायरव को स्कूल से लेने पहुंची नायरा कार्तिक को देखकर एक पेड़ के पीछे छिप जाती है। कार्तिक कायरव से उसकी मां के बारे में पूछता है कि वह उसे लेने क्यों नहीं आई? इसके बाद कार्तिक नायरा को फोन करता है। कार्तिक उसे पहचाने नहीं इसके लिए वह अपनी आवाज बदल लेती है और कहती है कि वह आ नहीं पाएगी इसलिए कायरव को घर छोड़ दे। जिसके बाद कार्तिक कायरव को घर छोड़ेगा।

वहीं दूसरी ओर दादी वेदिका संग कार्तिक की शादी का सपना संजो रही हैं। हालांकि वेदिका कहती है कि कार्तिक और वह दोनों अच्छे दोस्त हैं और शादी का फैसला करना अभी जल्दबाजी होगी। कायरव से फिर से मिलने का वादा कर कार्तिक वहां से निकल जाता है। हालांकि उसे मन ही मन कार्तिक संग कोई न कोई रिश्ता होने का एहसास हो रहा होता है।

वहीं कल यानि 9 जुलाई के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि कार्तिक मन में सोचता है कि उसका और कायरव का क्या रिश्ता है? कार्तिक मन ही मन कहता है कि यदि उसका भी बेटा होता तो कायरव जैसा ही होता है। वहीं दूसरी ओर नायरा को आलेख चाचा देख लेते हैं। नायरा जिंदा है यह देखकर चाचा शॉक्ड रह जाते हैं और जाकर यह सच कार्तिक को बताते हैं। अब नायरा और कार्तिक की जिंदगी लेगी नया करवट।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)